scriptकार्रवाई: निवाई में बजरी से भरे 11 ट्रक व तीन ट्रैक्टर-ट्रॉलियां जब्त | Action: 11 trucks filled with gravel and three tractors-trolley seized | Patrika News
टोंक

कार्रवाई: निवाई में बजरी से भरे 11 ट्रक व तीन ट्रैक्टर-ट्रॉलियां जब्त

बजरी माफिया के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई करते हुए बजरी से भरे 11 ट्रक एवं तीन ट्रैक्टर ट्रालियां जप्त की हैं।

टोंकJun 29, 2019 / 11:47 am

MOHAN LAL KUMAWAT

Gravel mafia

निवाई स्थानीय पुलिस थाने के बाहर खड़े जप्त बजरी के ट्रक।

निवाई. पुलिस एवं प्रशासन ने बजरी माफिया gravel mafia के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई करते हुए बजरी से भरे 11 ट्रक एवं तीन ट्रैक्टर ट्रालियां Tractor trolley जप्त की हैं।

कार्रवाई के दौरान उपखंड अधिकारी जेपी बैरवा, पुलिस अधिकारी अंजुम कायल के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस थाना, सदर पुलिस, बरौनी पुलिस एवं खनिज विभाग Mineral department की टीम ने कार्रवाई करते हुए अलग-अलग स्थानों पर दबिश Dabish देकर बजरी के वाहन जप्त किए है। झिलाय रोड पर बजरी से भरे चार ट्रक जप्त किए है।
read more : किशोरी को बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले जाने का कराया मामला दर्ज , देवली थाना पुलिस ने की जांच शुरू


राष्ट्रीय राजमार्ग national highway से निवाई की ओर आ रहे तीन ट्रक जप्त किए है, जो निवाई की ओर आ रहे थे। खणदेवत रोड पर तीन ट्रैक्टर ट्रॉलियां बजरी से भरी हुई जप्त की गई। वहीं बरौनी थाना क्षेत्र से समीप तीन ट्रक जप्त किए हैं। प्रशासन की इस कार्रवाई से बजरी माफिया में हडक़ंप मच गया।
केकड़ी (अजमेर). टोंक जिले के कोटड़ी गांव में शुक्रवार को फॉर्म पौण्ड में डूबने से दो बालकों की मौत Children’s death हो गई। घटना का पता चलते ही गांव में हाहाकार मच गया।

read more : चोर बने पुलिस के लिए चुनौती, एएसपी, सीओ, कोतवाल गश्त पर फिर भी हो गई मुख्य बाजार में चोरी
टोड़ारायसिंह तहसील के कोटड़ी निवासी चरण गुर्जर (10) पुत्र शंकर एवं राजवीर गुर्जर (10) पुत्र प्रधान घर पर बिना किसी को बताए खेत में बने फॉर्म पौण्ड Form pound में नहाने चले गए।

जानकारी अनुसार दोनों रिश्ते में भाई हैं। शाम करीब 5.30 बजे खेतों से लौट रहे एक किसान को पौण्ड के बाहर बच्चों के कपड़े नजर आए। उसने पौण्ड में झांक कर देखा तो दोनों बच्चोंं की लाशे तैरती दिखी।
read more : हंगामे की भेंट चढ़ी साधारण सभा की बैठक, सदस्यों ने विकास अधिकारी पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप

ग्रामीणों ने दोनों बच्चों को बाहर निकाला और केकड़ी के राजकीय चिकित्सालय State hospitalपहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने दोनों बच्चोंं को मृत घोषित कर दिया।
सूचना पर केकड़ी थाना पुलिस Cackle police police के हैड कांस्टेबल गणेश शर्मा अस्पताल पहुंचे।दोनों बच्चों के परिजन ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। इसके बाद पुलिस ने दोनों शव परिजन को सौंप दिए।

Home / Tonk / कार्रवाई: निवाई में बजरी से भरे 11 ट्रक व तीन ट्रैक्टर-ट्रॉलियां जब्त

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो