script

हंगामे की भेंट चढ़ी साधारण सभा की बैठक, सदस्यों ने विकास अधिकारी पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप

locationटोंकPublished: Jun 27, 2019 04:11:25 pm

Submitted by:

pawan sharma

General meeting पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक में पंचायत समिति सदस्यों ने विकास अधिकारी पर विकास कार्यों में मनमानी कर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए हंगामा किया,जिससे साधारण सभा की बैठक हंगामे की भेंट चढ़ गई।

members-in-the-meeting-accuse-the-development-officer-of-corruption

हंगामे की भेंट चढ़ी साधारण सभा की बैठक, सदस्यों ने विकास अधिकारी पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप

अलीगढ़. पंचायत समिति panchayat samiti की साधारण सभा की बैठक general meeting बुधवार को पंचायत समिति सभागार में प्रधान ममता जाट की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में उपप्रधान नन्दकिशोर साहू सहित अन्य पंचायत समिति सदस्यों ने विकास अधिकारी development officer नन्दलाल शर्मा पर विकास कार्यों में मनमानी करने व भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए हंगामा किया ।
जिससे साधारण सभा की बैठक हंगामे की भेंट चढ़ गई। बैठक में उपप्रधान नन्दकिशोर साहू पंचायत समिति सदस्य रामप्रसाद सैनी, दौलतराम चौधरी, रामभरोस मीना, सुनीता मीना, लाडक़ंवर गुर्जर, दीप्ती शर्मा सहित अन्य पंचायत समिति सदस्यों ने बीडीओ पर पंचायत समिति सदस्यों की बिना अभिशंषा के विकास कार्य स्वीकृत करने, विकास कार्यों में भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया।
read more: सरपंच पर आबादी के लिए आरक्षित भूमि को अनाधिकृत रूप से बेचने का लगाया आरोप, ग्रामीणों ने एसीबी से जांच की मांग की

इस दौरान कुछ पंचायत समिति सदस्यों ने बीडीओ पर गलत टिप्पणी करने का भी आरोप लगाया। इसको लेकर उपप्रधान नन्दकिशोर साहू व पंचायत समिति सदस्यों के आपसी बहस भी हुई। नाराज पंचायत समिति सदस्यों ने बैठक का बहिष्कार Boycott of meeting कर पंचायत समिति Panchayat Samiti कार्यालय के बाहर नारेबाजी करते विरोध प्रदर्शन Protest किया।
read more: video: अस्पताल में नौ घंटे बन्द रही विद्युत आपूर्ति, गर्मी और उमस से परेशान मरीजों सहित परिजनों ने सडक़ पर बैठ कर गुजारी रात

साधारण सभा की बैठक में बीडीओ नन्दलाल शर्मा के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया। मामले में प्रधान ममता जाट चुप्पी साधी रही। बैठक में एसडीएम उनियारा सन्तोष कुमार मीणा, तहसीलदार उनियारा संदीप कुमार चौधरी, विद्युत निगम उनियारा एईएन नियाजुद्दीन शेख, जलदाय विभाग के एईएन, पीएचडी विभाग के एईएन, जिला परिषद सदस्य ताराचंद सोयल, पंचायत समिति सदस्य राधेश्याम वर्मा सहित जनप्रतिनिधि व अन्य विभागों के अधिकारी आदि मौजूद रहे।

इधर,विकास अधिकारी नन्दलाल शर्मा से मामले के बारे में दूरभाष बात करना चाही तो शर्मा ने मोबाइल फोन रिसीव नहीं किया।


समाज सुधार के लिए बनाए नियमों का पालन करे
उनियारा. यहां गलवा धाम पर सैन समाज उत्थान समिति की बैठक पूर्व जिलाध्यक्ष जगदीश नारायण सिरोया की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में समाज सुधार को लेकर कई बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
साथ ही निर्णय किया गया कि सैन समाज की जिला समिति द्वारा समाज सुधार के लिए जो नियम बनाऐ है, उनका पूर्ण रूप से पालन किया गया, जिससे समाज में अनुशासनात्मक वातावरण कायम हो सके।
बैठक में सैन समाज उत्थान समिति की तहसील स्तरीय कार्यकारिणी का भी सर्वसम्मति से उपस्थित सदस्यों द्वारा गठन किया गया, जिसमें हनुमान चौहान सुरेली को दूसरी बार अध्यक्ष नियुक्त मनोनीत किया गया।

संरक्षक गजानन्द सैन पलाई, महावीर प्रसाद बाजोलिया, नारायण लाल उनियारा, रामदेव उनियारा, उपाध्यक्ष पद पर रामलाल मण्डावरा, रमेश देवली, कालूलाल बनेठा, छीतरलाल बोसरिया तथा शिवचरण अलीगढ़, महामंत्री हनुमान सकवाया उनियारा, मंत्री हेमराज अलीगढ़, कोषाध्यक्ष पृथ्वीराज सैन ढिकोलिया के अतिरिक्त 30 सदस्यों को मनोनीत किया गया।
बैठक में सैन समाज उत्थान समिति के जिलाध्यक्ष बृजमोहन सिसोला, पीपलू तहसील अध्यक्ष राजेश कुमार, सीताराम, शंभूदयाल चौहान उनियारा, राकेश कुमार चौहान उनियारा , टोंक जिला उपाध्यक्ष दूर्गालाल राणेली, संजय कुमार, श्याम, दिनेश मोरवाल उनियारा, भगवान जी बनेठा सहित कई सैन समाज के लोग मौजूद थे।
tonk News in Hindi, Tonk Hindi news

ट्रेंडिंग वीडियो