scriptvideo: गुर्जर समाज की 200 प्रतिभाओं का सम्मान कर बच्चों को शिक्षित कर नई दिशा देने की कही बात | gurjar Samaj's talent hall | Patrika News
टोंक

video: गुर्जर समाज की 200 प्रतिभाओं का सम्मान कर बच्चों को शिक्षित कर नई दिशा देने की कही बात

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

टोंकFeb 18, 2019 / 01:55 pm

pawan sharma

gurjar-samaj-s-talent-hall

video: गुर्जर समाज की 200 प्रतिभाओं का सम्मान कर बच्चों को शिक्षित कर नई दिशा देने की कही बात

राणोली-कठमाणा. गुर्जर कर्मचारी अधिकारी कल्याण परिषद का प्रतिभा सम्मान समारोह रविवार को गुर्जर छात्रावास परिसर में हुआ। इसमें मुख्य अतिथि सेवानिवृत आईपीएस भैरोंसिंह गुर्जर ने कहा कि शिक्षा जीवन का अहम हिस्सा है। शिक्षा में पिछड़े समाज को विकास की दिशा में अग्रसर होने में दिक्कतों का समाना करना पड़ता है।
बच्चों को शिक्षित कर नई दिशा दें, ताकि परिवार व समाज का उत्थान हो सके। अध्यक्षता परिषद संस्थापक रामफूल गुर्जर ने की। विशिष्ट अतिथि शैतानसिंह गुर्जर, डॉ. बीएल गुर्जर, प्रो. डॉ. केएल गुर्जर, केसरलाल, कुलदीपसिंह, रामभजन गुर्जर, बीएल गुर्जर, सहायक निदेशक संस्कृत शिक्षा बहादुरसिंह गुर्जर, मोहरसिंह गुर्जर, जगदीश गुर्जर, कजोड़मल पोसवाल, प्रधानाचार्य गिर्राज गुर्जर ने शिक्षा पर बल दिया।
इससे पूर्व अतिथियों ने कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से की। परिषद के महासचिव तेजपाल गुर्जर, ब्लॉक अध्यक्ष दुर्गालाल, सभाध्यक्ष रमेशचंद, महासचिव हरलाल, उपाध्यक्ष रामअवतार आदि ने अतिथियों का माला, साफा एवं स्मृति चिह्न देकर स्वागत किया।

किया सम्मान
कार्यक्रम में कक्षा 10 में 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने पर 6 3 छात्र-छात्राओं, कक्षा 12 में 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने पर 59 छात्र-छात्राओं, खेल में राज्यस्तर पर विजेता-उपविजेता, नवनियुक्त कर्मचारी, बीए, बीएससी सहित करीब 200 से अधिक शिक्षा, खेलकूद, राजनीति, समाज सेवा एवं राजकीय सेवा में चयनित व अन्य क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं, भामाशाहों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में शिक्षाविद कुलदीपसिंह ने अव्वल प्रतिभा को नकद पुरस्कार दिया। वहीं अगले वर्ष कक्षा 10 व 12 के टॉपर को 51 सौ रुपए नकद पुरस्कार की घोषणा भी की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो