script23 दिसम्बर तक चलेगी अद्र्धवार्षिक परीक्षाएं , शिक्षा विभाग ने जारी किया संशोधित टाईम | Half yearly examinations will continue till 23rd December | Patrika News
टोंक

23 दिसम्बर तक चलेगी अद्र्धवार्षिक परीक्षाएं , शिक्षा विभाग ने जारी किया संशोधित टाईम

शिक्षा विभाग की ओर से जिला समान परीक्षा योजना के तहत अद्र्धवार्षिक परीक्षाएं 13 दिसम्बर से शुरू होंगी। परीक्षा की सभी प्रकार की तैयारी पूरी कर ली गई है। जिले के सभी नोडल केन्द्रों पर प्रश्न पत्र पहुंचा दिए है। उन्होंने बताया कि परीक्षाएं 23 दिसम्बर तक चलेगी।
 

टोंकDec 12, 2023 / 05:01 pm

pawan sharma

23 दिसम्बर तक चलेगी अद्र्धवार्षिक परीक्षाएं , शिक्षा विभाग ने जारी किया संशोधित टाईम

23दिसम्बर तक चलेगी अद्र्धवार्षिक परीक्षाएं , शिक्षा विभाग ने जारी किया संशोधित टाईम

शिक्षा विभाग की ओर से जिला समान परीक्षा योजना के तहत अद्र्धवार्षिक परीक्षाएं बुधवार से शुरू होंगी। टोंक जिला समान परीक्षा योजना केन्द्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय निवाई के जिला समान परीक्षा संयोजक देवेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि परीक्षा की सभी प्रकार की तैयारी पूरी कर ली गई है। जिले के सभी नोडल केन्द्रों पर प्रश्न पत्र पहुंचा दिए है। उन्होंने बताया कि परीक्षाएं 23 दिसम्बर तक चलेगी।

उन्होंने बताया कि प्रश्न पत्र पूर्व के वर्षों की भांति इस वर्ष भी जिले के नोडल राजकीय विद्यालयों, टोंक, देवली, मालपुरा, उनियारा, निवाई, पीपलू, और टोडारायसिंह से सोमवार को वितरित कर दिए गए है। जहां से सभी विद्यालय अपने-अपने विद्यालय के प्रश्न पत्र दिन प्राप्त करेंगे। उन्होंने बताया कि निजी विद्यालयों के प्रश्न-पत्र भी उनसे संंबंधित सरकारी विद्यालयों में रखे गए है और प्रति दिन परीक्षा आरंभ होने से पूर्व उन्हे दिए जाएंगे।
परीक्षा सह संयोजक त्रिलोक चंद जैन ने बताया कि इस वर्ष जिले में कक्षा 9 से 12 के कुल 75378 विधार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा प्रथम पारी प्रात: 9.30 से दोपहर 12.45 बजे तक (हिन्दी अंग्रेजी माध्यम) द्वितीय पारी दोहा 1.15 से सायं 4.30 बजे तक होगी।

ये रहेगा टाइम टेबल:

बुधवार को प्रथम पारी में कक्षा 11 की अंग्रेजी अनिवार्य व द्वितीय पारी में कक्षा 12 की अंग्रेजी अनिवार्य, गुरुवार को प्रथम पारी में कक्षा 11 की हिन्दी अनिवार्य व द्वितीय पारी में कक्षा 9 व कक्षा 10 की सूचना प्रौद्योगिकी की अवधारणा व कक्षा 12 की हिन्दी अनिवार्य, शुक्रवार को प्रथम पारी में कक्षा 11 की हिन्दी साहित्य/ऊर्दू साहित्य/भौतिक विज्ञान/ लेखा शास्त्र, द्वितीय पारी में कक्षा 9 व 10 की स्वा एवं शा. शिक्षा , कक्षा 12 की हिन्दी साहित्य/ऊर्दू साहित्य/भौतिक विज्ञान/ लेखा शास्त्र, शनिवार को प्रथम पारी में कक्षा कक्षा 11 की कृषि रसायन/रसायन विज्ञान/व्यवसायिक अध्ययन/इतिहास, द्वितीय पारी में कक्षा 9 की राजस्थान का स्वतंत्रता आन्दोलन, कक्षा 10 की राजस्थान का इतिहास एवं संसकृति, कक्षा 12 की कृषि रसायन/रसायन विज्ञान/ व्यवसायिक अध्यनन/ इतिहास, सोमवार 18 दिसम्बर को प्रथम पारी में कक्षा 9 की अंग्रेजी, कक्षा 11 की गणित/ गृह विज्ञान द्वितीय पारी में कक्षा 10 की अंग्रेजी व कक्षा 12 की गणित/ गृह विज्ञान, 19 दिसम्बर मंगलवार को प्रथम पारी में कक्षा 9 की हिन्दी, कक्षा 11 की कृषि जीव विज्ञान/जीव विज्ञान/ राजनीति विज्ञान, द्वितीय पारी में कक्षा 10 की हिन्दी व कक्षा 12 की कृषि जीव विज्ञान/जीव विज्ञान/ राजनीति विज्ञान, 20 दिसम्बर बुधवार को प्रथम पारी में कक्षा 9 की गणित, कक्षा 11 की संस्कृत साहित्य, द्वितीय पारी में कक्षा 10 की गणित व कक्षा 12 की संस्कृत साहित्य, 21 दिसम्बर गुरूवार को प्रथम पारी में कक्षा 9 की विज्ञान, कक्षा 11 की अर्थशास्त्र, कक्षा 12 की अंग्रेजी साहित्य व द्वितीय पारी में कक्षा 10 की विज्ञान, कक्षा 11 की अंग्रेजी साहित्य , कक्षा 12 की अर्थशास्त्र, 22 दिसम्बर शुक्रवार को प्रथम पारी में कक्षा 9 की सामाजिक विज्ञान, कक्षा 11 की चित्रकला/कृषि विज्ञान, द्वितीय पारी में कक्षा 10 की सामाजिक विज्ञान, कक्षा 12 की चित्रकला/कृषि विज्ञान व अंतिम दिन 23 दिसम्बर को प्रथम पारी में कक्षा 9 की संसकृत/ऊर्दू, कक्षा 11 की भूगोल, कक्षा 12 की आजादी के बाद स्वर्णिम भारत भाग दो व द्वितीय पारी में कक्षा 10 की संस्कृत/ऊर्दू, कक्षा 11 की आजादी के बाद स्वर्णिम भारत भाग एक व कक्षा 12 की भूगोल विषय की परीक्षा होगी।
कुल 75378 विद्यार्थी होंगे शामिल

इस वर्ष कक्षा 9 से 12 के कुल 75378 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे । इसमें कक्षा 12 में 16601, कक्षा 11 में 17310, कक्षा 10 में 18856 , कक्षा 9 में 22611 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे।

Hindi News/ Tonk / 23 दिसम्बर तक चलेगी अद्र्धवार्षिक परीक्षाएं , शिक्षा विभाग ने जारी किया संशोधित टाईम

ट्रेंडिंग वीडियो