scriptबीसलपुर में बिना लाइसेंस के हो रहा है अवैध नावों का संचालन, हादसों से भी नही ले रहे है सबक | Illegal boats are being operated without license in Bisalpur | Patrika News
टोंक

बीसलपुर में बिना लाइसेंस के हो रहा है अवैध नावों का संचालन, हादसों से भी नही ले रहे है सबक

बीसलपुर में बिना लाइसेंस के हो रहा है अवैध नावों का संचालन, हादसों से भी नही ले रहे है सबक
 

टोंकSep 18, 2020 / 08:54 am

pawan sharma

बीसलपुर में बिना लाइसेंस के हो रहा है अवैध नावों का संचालन, हादसों से भी नही ले रहे है सबक

बीसलपुर में बिना लाइसेंस के हो रहा है अवैध नावों का संचालन, हादसों से भी नही ले रहे है सबक

राजमहल. अभी चम्बल नदी के खातोली क्षेत्र के गोठड़ा गांव के पास बुधवार को नदी पार करने के दौरान नाव डूबने के हादसे की आग अभी बुझी ही नहीं है और बीसलपुर बांध के पवित्र दह के गहरे पानी में गुरुवार को बिना लाइसेंस व फिटनेंस के साथ ही बिना लाइफ जैकेट के अवैध नावे चलती नजर आई।

राजस्थान पत्रिका के 17 सितम्बर के अंक में बीसलपुर बांध व दह में दौड़ रही अवैध नौकाएं शीर्षक से समाचार प्रकाशित होने के बाद देवली परिवहन कार्यालय के निरीक्षक गंगा राम वर्मा ने बीसलपुर स्थित पवित्र दह का निरीक्षण किया है। जहां अवैध नौकाएं पाए जाने पर उनके चालान भी काटे गए है। वही बिना लाइफ जॉकेट व क्षमता से अधिक सवारियां बिठाकर नदी पार करने पर कार्रवाई की हिदायत भी दी गई है।
वर्मा ने बताया कि बीसलपुर गोकर्णेश्वर महादेव मंदिर के पवित्र दह किनारे नावों का निरीक्षण किया गया है। जिसमें बीसलपुर निवासी खाना राम कीर, रामकिशन कीर, रामकुंवार कीर, दुर्गा लाल कीर, कैलाश चन्द कीर, शिवराज कीर की नावें दह किनारे पर खड़ी पाई गई थी। जिनके कागजात वैध नहीं पाए गए है, जिस पर नाव मालिकों व नाव चालकों को पाबंद किया गया है।
इधर गुरुवार शाम को जिला परिवहन अधिकारी टोंक सज्जन सिंह ने बीसलपुर बांध पर पहुंचकर नावों का निरीक्षण किया, जिसमें दह किनारे कुल 19 नावों में से 15 नावों के लाईसेंस व फिटनेस कागजात नहीं मिले, साथ ही सभी नाव संचालकों के पास लाइफ जैकेट व सुरक्षा के इंतजाम भी नहीं मिल, जिस पर पर राठोड़ ने सभी नाव मालिकों व चालकों को चेतावनी देते हुए दो दिन का समय दिया गया है
जिसमें कागजों की पूर्ति व लाइफ जॉकेट के साथ ही सुरक्षा के इंतजाम पूर्ण करवाने है अन्यथा सभी नावों को जब् किया जाएगा। इधर बारी-बारी से आए परिवहन विभाग के अधिकारियों के दह से जाने के बाद ही सभी नियम व हिदायत धरी की धरी रह गई और अमावस्या के चलते उमड़ी भीड़ के दौरान नाव चालकों ने दह में नावें उतार दी और यात्रियों को बिठाकर नदी पार करवाने लग गए।

Home / Tonk / बीसलपुर में बिना लाइसेंस के हो रहा है अवैध नावों का संचालन, हादसों से भी नही ले रहे है सबक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो