scriptगश्त बढ़ाने पर लगेगा वरदातों पर अकुंश | Increasing patrolling will be ineffective on events | Patrika News
टोंक

गश्त बढ़ाने पर लगेगा वरदातों पर अकुंश

राजस्थान पत्रिका की ओर से लाम्बाहरिसिंह में बाबा रामदेव मंदिर परिसर में पुलिस-पब्लिक संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए नफरी बढ़ाने के साथ बीट प्रणाली को सशक्त करने व बाजार में दुकानों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर बंद कैमरों को शुरू कराने व बाजार में आए दिन खड़े वाहनों से जाम लगने के कारण ट्रेफिक व्यवस्था सुधारने पर जोर दिया।

टोंकApr 23, 2021 / 07:31 am

pawan sharma

गश्त बढ़ाने पर लगेगा वरदातों पर अकुंश

गश्त बढ़ाने पर लगेगा वरदातों पर अकुंश

लाम्बाहरिसिंह. राजस्थान पत्रिका की ओर से गुरुवार को लाम्बाहरिसिंह में बाबा रामदेव मंदिर परिसर में पुलिस-पब्लिक संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए नफरी बढ़ाने के साथ बीट प्रणाली को सशक्त करने व बाजार में दुकानों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर बंद कैमरों को शुरू कराने व बाजार में आए दिन खड़े वाहनों से जाम लगने के कारण ट्रेफिक व्यवस्था सुधारने पर जोर दिया। संवाद में उपस्थित लोगों ने कहा कि आमजन पुलिस को सहयोग करने के लिए तैयार है।

बाजार व गलियों में वाहन सडक़ पर आड़े तिरछे खड़े रहते हैं। आए दिन बाजार में जाम लग जाने से आवाजाही बाधित होने से राहगीरों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कस्बे में बाजार से गुजर रहे अजमेर-मालपुरा व पचेवर-केकड़ी मार्ग पर स्पीड ब्रेकर पर जेब्रा लाइन खींचना चहिए। सार्वजनिक स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाना चहिए। – विजय गौत्तम

कस्बे में देर रात तक तेज आवाज में डीजे बजत रहते हैं। इसके कारण कस्बे के लोगों की नींद खराब हो जाती है। पुलिस डीजे बजाने का समय निरधारित कर दे तो लोगों को राहत मिल जाए और शोर भी नहीं हो।- सुनिल दत्त
बीट प्रभारी का कार्यकाल कम करने के कारण पहचान करना मुश्किल है। इससे समय बढ़ाने के साथ दुकानदारों से बीट अधिकारी सम्पर्क कर सादा वर्दी में गश्त करने पर अपराध पर अकुंश लगेगा।- हंसराज माली
अपराधिक गतिविधियों पर अकुंश लगाने पर थाने पर नफरी बढ़ाकर बीट प्रणाली को सशक्त करना चहिए। गांवों में सूचना पट्ट पर अधिकरियों के नम्बर नहीं लिखे हैं। अपराध के समय बीट प्रभारी व अधिकारी को सूचना देने में समस्या है। रमेश चन्द साहू
रात को सार्वजनिक स्थलों पर अंधेरा रहता है। वारदात का डर लगा रहता है। सार्वजनिक स्थलों पर प्रशासन लाइट व्यवस्था करने से अपराधियों को डर रहेगा।- श्रीराम साहू


गश्त तेज नहीं करने से अपराध पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। बाजार में दुकानों पर लगाए कैमरे बंद पड़े हैं। इसका फायदा अपराधी उठा रहे हैं। कैमरों की निगरानी करने पर ही अपराध पर अंकुश लगेगा। कोराना काल में प्रदेश से बाहर आने वाले लोगों की निगरानी नहीं किया जा रहा है। इससे बीमारी फैलने का अंदेशा बना हुआ है। -राजेन्द्र प्रसाद शर्मा

अपराध पर अकुंश के लिए जनसहयोग आवश्यक है। लगातार दिन रात सादा वर्दी व वाहन से नियमित गश्त की जा रही है। बीट प्रणाली को सशक्त की जा रही है। जल्द सूचना पट्ट पर अधिकारियों के नम्बर लिखवा दिया जाएगा। दुकानों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर दुकानदारों से सम्पर्क कर चालू करवाकर निगरानी की जाएगी। जनसहयोग से सार्वजनिक स्थलों पर कैमरे लगवाने का प्रयास किया जा रहा है। इससे वारदातों का खुलासा करने में सहयोग मिलेगा। तेज आवाज में चल रहे डीजे को निर्धारित समय के बाद तत्काल बंद करवा दिया जाएगा। सडक़ों पर खड़े आड़े तिरछे वाहनों पर कार्रवाई कर यातायात व्यवस्था सुचारू कर दी जाएगी। सार्वजनिक स्थलों पर लाइट व्यवस्था कराने के लिए ग्राम पंचायत को पत्र लिखा जाएगा। प्रभु सिंह, थाना प्रभारी पुलिस थाना लाम्बाहरिसिंह
यह आए मुद्दे सामने
थाने में नफरी बढ़ाकर बीट प्रणाली को सशक्त कर वारदातों पर अकुंश लगाया जाए
बाजार में सडक़ पर खड़े आड़े तिरछे वाहनों से बिगड़ी ट्रेफिक व्यवस्था सुधार की जाए
दुकानों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की नियमित जांच व सार्वजनिक स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाए
देर रात तक डीजे बजाने पर रोक लगाए जाए

Home / Tonk / गश्त बढ़ाने पर लगेगा वरदातों पर अकुंश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो