scriptथाने व जेल में बंदियों से मारपीट, लगाई गुहार | Inmates in police station and jail beat up, pleaded | Patrika News
टोंक

थाने व जेल में बंदियों से मारपीट, लगाई गुहार

पुलिस अधीक्षक को दिया परिवाद व ज्ञापन

टोंकJun 03, 2020 / 09:41 am

Vijay

थाने व जेल में बंदियों से मारपीट, लगाई गुहार

थाने व जेल में बंदियों से मारपीट, लगाई गुहार

टोंक. पुलिसकर्मियों के साथ गत दिनों हुई मारपीट मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपियों के साथ कोतवाली थाना तथा जेल में मारपीट की गई। कई आरोपी इसमें गम्भीर घायल हुए हैं। जेल से जमानत पर रिहा हुए आरोपियों ने पुलिस तथा जेल कार्मिकों समेत अधिकारियों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू को परिवाद दिया है। साथ ही कांग्रेस जनप्रतिनिधियों ने भी पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों से मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों, जेल कार्मिकों तथा अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। परिवाद में बताया कि गत १७ अपे्रल को गश्त के दौरान पुलिसकर्मियों से हुई मारपीट मामले में पुलिस ने ८ आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इन्हें पहले कोतवाली थाने में रखा गया। परिवाद में आरोप लगाया कि आरोपियों के साथ पुलिस अधिकारी समेत पुलिसकर्मियों ने लॉकअप से बाहर निकाल कर मारपीट की। बाद में उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया तो वहां भी जेल अधिकारी समेत जेलकर्मियों ने मारपीट की। इससे वे गम्भीर घायल हो गए हैं। कई तो ठीक से चल भी नहीं पा रहे हैं। शरीर पर गम्भीर जख्म हो गए हैं। कई बंदियों के हाथ और पैर फे्रक्चर हो गए हैं। उन्होंने पुलिस कर्मी समेत जेल कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में पार्षद अताउल्ला खान, पूर्व पार्षद बरकात हसीन, मोहम्मद अहसान, सेवा दल जिलाध्यक्ष अब्दुल खालिक, जावेद मसूद आदि शामिल थे। इधर, पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू ने मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया है।
अम्बापुरा में पानी भरने को लेकर विवाद
देवली. दौलता स्थित अम्बापुरा कॉलोनी में पानी भरने को लेकर दो पक्षों के एक दर्जन लोग भिड़ गए। पुलिस ने दोनों पक्षों को अलग-अलग किया। वहीं चोटिल हुए लोगों का मेडिकल कराया। अम्बापुरा की मीरा देवी मीणा ने बताया कि मंगलवार सुबह वह सरकारी नल पर पानी भर रही थी। बाद में आई सोना कलाल ने उसकी बाल्टी हटा दी। आधा दर्जन से अधिक लोग आएं, जिन्होंने पीडि़ता के पति, बच्चों व पुत्रियों पर हमला कर घायल कर दिया। विनोद कलाल ने आरोप लगाया कि मीरा देवी, उसके पति सहित परिजनों पर लाठियों, सरियों व डण्डे से मारपीट कर घायल कर दिया।

Home / Tonk / थाने व जेल में बंदियों से मारपीट, लगाई गुहार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो