scriptकार की टक्कर से ई-रिक्शा में सवार मासूम की मौत, 6 जने हुए घायल | Innocent death due to car collision | Patrika News
टोंक

कार की टक्कर से ई-रिक्शा में सवार मासूम की मौत, 6 जने हुए घायल

सवाईमाधोपुर-टोंक मार्ग पर सदर थाना क्षेत्र स्थित घांस चौकी के समीप कार ने आगे चल रहे ई-रिक्शा के टक्कर मार दी। इससे ई-रिक्शा सवार एक मासूम की मौत हो गई तथा 6 जने घायल हो गए।

टोंकApr 09, 2021 / 08:49 pm

pawan sharma

कार की टक्कर से ई-रिक्शा में सवार मासूम की मौत, 6 जने हुए घायल

कार की टक्कर से ई-रिक्शा में सवार मासूम की मौत, 6 जने हुए घायल

टोंक. सवाईमाधोपुर-टोंक मार्ग पर सदर थाना क्षेत्र स्थित घांस चौकी के समीप कार ने आगे चल रहे ई-रिक्शा के टक्कर मार दी। इससे ई-रिक्शा सवार एक मासूम की मौत हो गई तथा 6 जने घायल हो गए। घायलों को सआदत अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने बताया कि मृतक बहीर निवासी अजीम का 4 वर्षीय पुत्र अजहर है। वहीं घायलों में बहीर निवासी सुलताना पत्नी बबलू खान, परी पुत्री बबलू, सोफिया पुत्री बबलू, अरमान उर्फ जैनू पुत्र बबलू, नसीम पत्नी अजीम तथा ई-रिक्शा चालक नईम पुत्र अब्दुल वहीद है।
यह सभी घास गांव किसी काम से जा रहे थे। घास चौकी के समीप पीछे से तेज गति में आ रही कार ने उनके रिक्शा के टक्कर मार दी। इससे सभी घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर घायलों को सआदत अस्पताल में भर्ती कराया। जहां अजहर, सुलताना व परी को जयपुर रेफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान अजहर ने दम तोड़ दिया। इधर, लोगों ने बताया कि टक्कर इतनी तेज थी कि ई-रिक्शा के परखचे उड़ गए। वहीं कार भी समीप के खेत में पलट गई। कार सवार मौके से फरार हो गए। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
खान के मलबे में दबकर दो बहनों की हुई मौत


टोडारायसिंह. थानांतर्गत मुण्डियाकलां व देवगांव के मध्य तन संचालित पत्थर की खान का मलबा ढहने से दबी दो सगी बहनों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार खान दुर्घटना का शिकार हुई मृतका देवगांव थाना केकड़ी जिला अजमेर निवासी बदरी (45) पत्नी गोपाल खटीक व संतरा (40) पत्नी लालाराम खटीक है। दोनों सगी बहने शुक्रवार को गांव से मुण्डियाकलां तन संचालित खान में पत्थर खुदाई कार्य करने गई थी।
दोपहर करीब डेढ़ बजे दोनों बहने अन्य श्रमिकों के साथ खान के भीतर छाया में बैठकर खाना खा रही थी। इसी बीच क्रेन का बकैट खुलने से अचानक खान का मलबा ढह गया। जिसके नीचे दबने से दोनों बहने गंभीर घायल हो गई। बेहोशी की हालत में संतरा को केकड़ी चिकित्सालय तथा बदरी को टोडारायसिंह सीएचसी लेकर आए। जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना में दो तीन अन्य श्रमिकों के भी चोटे आई है।
बताया जाता है कि अजमेर व टोंक को जोडऩे वाले मुण्डियकलां पंचायत के देवगांव रास्ते पर संचालित खेत फैल्सपार व क्वाटर्ज की अनाधिकृत खाने संचालित है। जहां पर श्रमिक खुदाई कार्य करते है। इधर, थानाप्रभारी अमर सिंह ने मुण्डियाकला में खान के मलबे में दबने से दो सगी बहनो की मौत की सूचना है। घटना के बाद संतरा को केकड़ी तथा बदरी को टोडा सीएचसी लेकर आए है। फिलहाल परिजनो की ओर से प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है।

Home / Tonk / कार की टक्कर से ई-रिक्शा में सवार मासूम की मौत, 6 जने हुए घायल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो