scriptपंचायतराज चुनाव: बैठक में आचार संहिता का सख्ती से पालन करने के दिए निर्देश | Instructions to strictly follow the code of conduct in the meeting | Patrika News
टोंक

पंचायतराज चुनाव: बैठक में आचार संहिता का सख्ती से पालन करने के दिए निर्देश

बैठक में उपखण्ड अधिकारी ने सभी कार्मिकों को आचार संहिता का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए।
 

टोंकJan 09, 2020 / 05:04 pm

jalaluddin khan

पंचायतराज चुनाव: बैठक में आचार संहिता का सख्ती से पालन करने के दिए निर्देश

पंचायतराज चुनाव: बैठक में आचार संहिता का सख्ती से पालन करने के दिए निर्देश

टोडारायसिंह. पंचायत समिति सभागार में उपखण्ड अधिकारी डॉ. सूरज सिंह नेगी ने आगामी पंचायतराज चुनाव को लेकर उपखण्ड के सभी ग्राम विकास अधिकारी व कनिष्ठ लिपिकों की संयुक्त बैठक ली, जिसमें उपखण्ड अधिकारी ने सभी कार्मिकों को आचार संहिता का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए।
साथ ही सभी बूथों पर आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ किसी भी प्रकार की राजनीतिक गतिविधि में कोई भी अधिकारी व कार्मिक के हिस्सा नहीं लेने, किसी भी सरकारी भवन पर बैनर व पोस्टर नहीं लगने देने, तथा मतदान के दौरान आने वाले सभी मतदान दलों को पूर्ण सहयोग करने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में विकास अधिकारी नीता पारीक, पंचायत प्रसार अधिकारी परशुराम जाट समेत सभी पंचायतों के ग्राम विकास अधिकारी व कनिष्ठ लिपिक मौजूद थे।
निर्भिक होकर करें मतदान
बनेठा. कस्बा स्थित पुलिस थाना परिसर मे बुधवार दोपहर उपखंड अधिकारी उनियारा प्रकाश चंद्र रैगर की अध्यक्षता में पंचायतीराज चुनावों को लेकर जिला एवं स्थानीय शांति समिति के सदस्यों एवं सीएलजी सदस्यों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें पंचायती राज चुनावों एवं जन समस्याओं पर चर्चा कर उनके निस्तारण के लिए प्रस्ताव लिए गए।
उपखण्ड अधिकारी ने सीएलजी सदस्यों से कहा कि चुनावों के दौरान इलाके में संदिग्ध गतिविधि संचालित हो तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस एवं प्रशासन को देवे। बैठक में विकास अधिकारी मुकेश पोरवाल, नायब तहसीलदार रामकिशोर मीना, थाना प्रभारी रामेश्वर मीना, सीएलजी सदस्य सीता राम चौधरी, निजाम, सुरेश कुमार जैन, बसंत कुमार जैन, जयकुमार, रमेश पांड्या, रामकल्याण कीर, फ तेह सिंह जागा सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।

Home / Tonk / पंचायतराज चुनाव: बैठक में आचार संहिता का सख्ती से पालन करने के दिए निर्देश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो