scriptथाईलैंड में तिरंगा लहराने व गोल्ड मेडल प्राप्त करने पर अंजलि का किया सम्मान, गांव में निकाला विजयी जुलूस | International Cestobal player Anjali Kanwar honored | Patrika News
टोंक

थाईलैंड में तिरंगा लहराने व गोल्ड मेडल प्राप्त करने पर अंजलि का किया सम्मान, गांव में निकाला विजयी जुलूस

अंतरराष्ट्रीय सेस्टोबाल प्रतियोगिता के दौरान थाईलैंड में भारत की टीम के साथ अच्छा प्रदर्शन कर थाईलैंड में तिरंगा लहराने व गोल्ड मेडल प्राप्त करने पर अंजली कंवर का सम्मान किया गया।

टोंकOct 11, 2019 / 04:44 pm

Vijay

थाईलैंड में तिरंगा लहराने व गोल्ड मेडल प्राप्त करने पर अंजलि का किया सम्मान, गांव में निकाला विजयी जुलूस

थाईलैंड में तिरंगा लहराने व गोल्ड मेडल प्राप्त करने पर अंजलि का किया सम्मान, गांव में निकाला विजयी जुलूस

टोंक. राजमहल. पंचायत क्षेत्र के नयागांव गांव की अंजली कंवर पुत्री किशन सिंह सोलंकी की ओर से अंतरराष्ट्रीय सेस्टोबाल प्रतियोगिता के दौरान थाईलैंड में भारत की टीम के साथ अच्छा प्रदर्शन कर थाईलैंड में तिरंगा लहराने व गोल्ड मेडल प्राप्त करने। इसी के साथ श्रीलंका में भी आयोजित प्रतियोगिता में भारत की टीम को जीत दिलाने के बाद गुरुवार को नयागांव आने पर अंजलि फूल मालाओं से सम्मान किया।
इस दौरान ग्रामीणों ने स्वतंत्रता सेनानी भूराराम गुर्जर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सम्मान के साथ ही डीजे की धुनों पर थिरकते हुए जुलूस निकाला। इसी के साथ गांव के छतरी चौराहे पर सभा का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीणों की ओर से अंजलि कवर का सम्मान किया गया।
इस दौरान कांग्रेस के कुलदीप सिंह, राजमल सरपंच चांद खां मंसूरी, उपसरपंच तेजाराम वर्मा, वार्ड पंच राजेश वर्मा, सत्यनारायण कटारिया, पूर्व सरपंच प्रेमचंद जैन ,गोपीलाल खटाणा,कालूराम बंजारा, पूर्व प्रधान नारायण सिंह सोलंकी सत्य प्रकाश शर्मा, राजेश वर्मा सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।
खिलाडिय़ों ने जीते पांच पदक
टोंक. राजस्थान एथलेटिक्स एसोसिएशन की ओर से नागौर में हुई राजस्थान राज्य जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में टोंक के खिलाडिय़ों ने पांच पदक जीते हैं। इस प्रतियोगिता में टोंक जिले से 7 बालिका तथा 18 बालक वर्ग में खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया था। टीम प्रभारी दीपेश मधुकरण व सना कौसर ने बताया कि बालिका अंडर-20 में महिमा सिंह ने 100 मीटर बाधा दौड़ में स्र्वण तथा 100 मीटर दौड़ में रजत पदक जीता है।
बालिका अंडर-18 में सिपाली सिंह ने लम्बी कूद में रजत, बालक अंडर-16 में रोहित चौधरी ने कांस्य तथा इसी वर्गके भाला फेंक में लुविश शर्माने कांस्य पदक जीता है। खिलाडिय़ों के पदक जीतने पर टोंक एसोसिएशन के चेयरमैन मेजर अनवर शाह, अध्यक्ष राजीव सिंहल, उपाध्यक्ष कुशल दासोत, दुर्गाशंकर शर्मा, अख्तर हुसैन, कार्तिकेय शर्मा, अनिल गुप्ता आदि ने खुशी जताई है।
जिले के दो निरीक्षकों का प्रशिक्षण में चयन,हैदराबाद में आयोजित होगा चार दिवसीय प्रशिक्षण

देवली. सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार तथा इंजीनियरिंग स्टॉफ कॉलेज ऑफ इंडिया की ओर से आयोजित सडक़ सुरक्षा ऑडिट में पूरे प्रदेश से टोंक जिले के दो परिवहन निरीक्षक प्रशिक्षण के लिए जाएंगे।उक्त प्रशिक्षण आगामी 14 से 18 अक्टूबर को हैदराबाद में आयोजित होगा। इसमें देवली के परिवहन उपपरिवहन कार्यालय के निरीक्षक गंगाराम रैगर व टोंक निरीक्षक मिथलेश गुर्जर का चयन हुआ। दोनों निरीक्षक रोड सेफ्टी ऑडिट(दुर्घटना में कमी)विषय पर होने वाले प्रशिक्षण व कार्यशाला में भाग लेंगे। दोनों निरीक्षकों का चयन परिवहन आयुक्त शासन सचिव की ओर से किया गया है।

Home / Tonk / थाईलैंड में तिरंगा लहराने व गोल्ड मेडल प्राप्त करने पर अंजलि का किया सम्मान, गांव में निकाला विजयी जुलूस

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो