script21 जून को स्टेडियम में मनाया जाएगा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, कलक्टर ने बैठक में अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारियां | International Yoga Day will be celebrated on June 21 at the stadium | Patrika News
टोंक

21 जून को स्टेडियम में मनाया जाएगा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, कलक्टर ने बैठक में अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारियां

योग शिविर को लेकर शारीरिक शिक्षक व अन्य कार्मिकों को योग दक्ष प्रशिक्षक प्रशिक्षण के लिए 17 से 19 जून को प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा।

टोंकJun 16, 2019 / 03:17 pm

pawan sharma

International yoga day

21 जून को स्टेडियम में मनाया जाएगा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, कलक्टर ने बैठक में अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारियां

टोंक. जिला कलक्टर आर. सी. ढेनवाल ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों से कहा कि 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) मनाने को लेकर जो भी आवश्यक हो वो सभी तैयारियां मुकम्मल कर ली जाए। उन्होंने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे मय स्टॉफ के उपस्थित रहें।
कलक्टर शुक्रवार को 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि पुलिस कार्मिकों की अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित करें एवं समारोह स्थल व शहर में कानून एवं यातायात व्यवस्था सुव्यवस्थित ढंग से बनाए रखें।
कलक्टर ने सभी उपखण्ड अधिकारियों एवं तहसीलदारो को निर्देश दिए कि मुख्य अतिथियों का लाना एवं अन्य वीआइपी को लाना एवं उनसे समारोह में आने के लिए समन्वय स्थापित करने, समारोह स्थल की देखभाल एवं अतिथियों के बैठने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
जिला स्तरीय मुख्य समारोह स्थल पर सफई, बैठक की व्यवस्था, पेयजल, मंच, माइक, टैंट, बिछायत एवं छाया सहित अन्य व्यवस्थाएं करले।

जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक एवं प्रांरभिक सभी निजी संस्था प्रधान, रा.महा.विद्यालयों एवं नीजि महाविद्यालयों के प्रधानों ,खेल अधिकारी से अपेक्षा की हैकि अपने कार्मिकों एवं छात्र छात्राओं की अधिक से अधिक सहभागिता हो।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर कैलाशचंद शर्मा, सीइओ नवनीत कुमार, एसडीएम जगदीश आर्य, आयुर्वेद विभाग के उप निदेशक शिव कुमार शर्मा, सहायक निदेशक प्यारे लाल मीना, नगर परिषद आयुक्त पूजा मीना, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सुरेश भण्डारी, डीइओ मा. मोहम्मद नसीम आदि उपस्थित थे।

योग दिवस पर आयोजित होंगे कार्यक्रम
टोडारायसिंह. योग दिवस पर योग शिविर आयोजित करने को लेकर पंचायत समिति सभागार में उपखण्ड अधिकारी डॉ. सूरजसिंह नेगी की अध्यक्षता बैठक हुई। बैठक में उन्होंने आगामी 21 जून को अन्र्तराष्ट्रीय योग दिवस पर उपखण्ड मुख्यालय व पंचायत स्तर पर योग शिविर आयोजित होने की जानकारी दी।
टोडारायसिंह में नेहरू पार्क में दक्ष प्रशिक्षक शिवराज कुर्मी, मदनलाल जाट, वेदप्रकाश कुर्मी के सान्निध्य में योग शिविर आयोजित होगा। उन्होंने योग शिविर की जागरूकता को लेकर 20 जून को उपखण्ड व पंचायत स्तर पर जागरूकता रैली निकालने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
तहसीलदार कपिल शर्मा ने बताया कि पंचायत स्तर पर होने वाले योग शिविर को लेकर शारीरिक शिक्षक व अन्य कार्मिकों को योग दक्ष प्रशिक्षक प्रशिक्षण के लिए 17 से 19 जून को नेहरु पार्क में प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा। बैठक में बीसीएमएचओं डॉ. प्रभूलाल सैनी, सीडीपीओ जितेन्द्र कुमार मीणा, सीबीईईओ राजेन्द्र शर्मा, कार्यवाह विकास अधिकारी ओमप्रकाश चोपड़ा समेत अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो