scriptजयपुर कोटा राजमार्ग बना बकरा मंडी, आठ किमी पहुंचने में पुलिस को लगे दो घंटे | Jaipur Kota Highway becomes Bakra Mandi | Patrika News
टोंक

जयपुर कोटा राजमार्ग बना बकरा मंडी, आठ किमी पहुंचने में पुलिस को लगे दो घंटे

जयपुर कोटा राजमार्ग बना बकरा मंडी, आठ किमी पहुंचने में पुलिस को लगे दो घंटे
 

टोंकSep 18, 2020 / 07:56 am

pawan sharma

जयपुर कोटा राजमार्ग बना बकरा मंडी, आठ किमी पहुंचने में पुलिस को लगे दो घंटे

जयपुर कोटा राजमार्ग बना बकरा मंडी, आठ किमी पहुंचने में पुलिस को लगे दो घंटे

टोंक. कोरोना संक्रमण के कारण बंद की गई टोंक की अस्थायी बकरा मंडी के गुरुवार को जयपुर कोटा राजमार्ग पर सोहेला के पास अवैध रूप से संचालन होने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सडक़ पर लाठी फटकार कर व्यापारियों को खदेड़ कर भगा दिया।
इससे पहले नगर परिषद आयुक्त सचिन यादव व सदर पुलिस ने गत दिनों से बनास पुल के पास लगती आ रही अवैध बकरा मंडी पर रोक लगा, वहां पर कर्मचारियों को तैनात किया है, लेकिन नगर परिषद टोंक सहित पुलिस कार्रवाई की बकरा मंडी संचालित करने वालों को इत्तला मिल जाने से इन लोगों ने नेशनल हाइवे 12 जयपुर कोटा मार्ग पर बरोनी थाना क्षेत्र में बनास पुल के आगे मंडी लगा व्यापार शुरू कर दिया।

राजमार्ग पर लोगों की भीड़ से जमा हो जाने से वाहन की कतार लग गई। इधर, मामले की सूचना बरोनी थानाधिकारी को देने के प्रयास हुए, लेकिन मोबाइल रिसीव नहीं हुआ। इस पर पुलिस उपाधीक्षक को सूचना करने के बाद सवा सात बजे बरौनी पुलिस थाना से सिर्फ एक हेड कांस्टेबल व ड्राइवर सहित दो पुलिसकर्मी पहुंचे, जिन्होंने लोगों को वहां से खदेड़ दिया। जबकि मौका स्थल थाने से मात्र आठ किमी दूर है। वहीं रात्रि में ही राजमार्ग पर भीड़ जुटना शुरू हो गई थी।
आखिर कहा थी गश्त
नगर परिषद टोंक की कार्रवाई की भनक से बकरा मंडी में सुविधाओं के नाम से राशि वसूलने वाले लोगों ने मोबाइल के जरिये सूचना देकर मंडी की बनास नदी की जगह नेशनल हाइवे स्थित होटल के पास बकरा व्यापारियों को बुला लिया। वहीं थाने से मात्र आठ किमी दूर होने के बाद भी गश्त की गाड़ी रात से सुबह तक क्यों नहीं पहुंची। ऐसे में राजमार्ग पर पुलिस गश्त पर भी सवालियां निशान लग गया है।
पहले टोंक सदर थाना क्षेत्र में अस्थायी बकरा मंडी लग रही थी। वहां से हटाने पर बरौनी थाना क्षेत्र में हाइवे पर आ लगी। सूचना पर जाप्ता मौके पर भेज कर हटाया गया।
राजेन्द्र सिंह रावत, कार्यवाहक, पुलिस उपाधीक्षक, पीपलू

Home / Tonk / जयपुर कोटा राजमार्ग बना बकरा मंडी, आठ किमी पहुंचने में पुलिस को लगे दो घंटे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो