टोंक

राजमार्ग पर पलटी जीप, आधा दर्जन घायल सआदत अस्पताल में कराया भर्ती

टोंक में बनास पुल के समीप शुक्रवार दोपहर सडक़ पर रखे मिट्टी से भरे कट्टे के चलते जीप पलट गई। ऐसे में जीप में सवार आधा दर्जन एक ही परिवार के लोग घायल हो गए।

टोंकJun 29, 2019 / 11:13 am

MOHAN LAL KUMAWAT

टोंक.में जयपुर-कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर दुर्घटना के बाद पलटी जीप।

टोंक. जयपुर-कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग national highway पर टोंक में बनास पुल banaas pul के समीप शुक्रवार दोपहर सडक़ पर रखे मिट्टी से भरे कट्टे के चलते जीप पलट गई। Jeep turned ऐसे में जीप में सवार आधा दर्जन Half a dozen एक ही परिवार के लोग घायल हो गए।
read more :घटना: पुरानी टोंक क्षेत्र दो पक्षों में पथराव के बाद पुलिस बल तैनात, 6 घायल

घायलों को सआदत अस्पताल Habit hospital में भर्तीकराया है। सभी घायल जयपुर में आयोजित विवाह समारोह marriage ceremony से लौटकर कोटा जा रहे थे। सभी घायल कोटा के कैथून थाना क्षेत्र Kaithun Police Station Area के माणस गांव निवासी है।
 

घायलों में मांगू पुत्र मेहताब नाथ, भंवर पुत्र मेहताब नाथ, रामकुंवार पुत्र भंवर नाथ, आरती पुत्री कन्हैया नाथ, सीता पुत्री श्रवण नाथ, जगन्नाथ पुत्र मेहताब, कन्हैया पुत्र मांगू नाथ, धर्मापुत्र जगमाल नाथ तथा आकाश पुत्र फौजी नाथ शामिल हैं।
read more : बजरी के अवैध परिवहन को रोकने के लिए बनास में खाई खोद रास्ते किए बंद

 

सभी लोग जयपुर में आयोजित विवाह समारोह से कोटा जा रहे थे।बनास पुल banaas pul के समीप सडक़ पर रखे मिट्टी से भरे कट्टे पर जीप का अगला टायर चढ़ गया। ऐसे में जीप अनियंत्रित Jeep unchecked हो गईऔर सडक़ किनारे डिवाइडर से टकरा कर पलट गई।
 

रानोली कठमाणा. भूरावाली से बनवाड़ा के बीच गुरुवार रात को एक कार अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे के गहरे गड्ढे में पलट गई। कार सवार एक जने की उपचार दौरान टोंक चिकित्सालय में मृत्यु हो गई तथा अन्य घायल का उपचार जारी है।
read more : पुलिस पर हमला व मारपीट करने का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

 

मृतक राकेश का शुक्रवार को पोस्टमार्टम post mortem कराकर पुलिस ने शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। पीपलू थाना प्रभारी छोटे लाल मीणा ने बताया कि कार में राकेश (21) पुत्र भंवर लाल स्वामी निवासी हमीरपुर थाना टोडारायसिंह व रामपाल पुत्र नोरत मल साहू निवासी कंवरावास थाना टोडारायसिंह एवं अन्य एक जना पीपलू से बनवाड़ा जा रहे थे।
 

तब कार अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे के गहरे गड्ढे में गिरकर पलट गई। पुलिस व ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच कार में फंसे घायलों को निकाल पीपलू के राजकीय चिकित्सालय उपचार के लिए लाई।
 

यहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को टोंक रैफर कर दिया, जहां उपचार के दौरान राकेश की मृत्यु हो गई व अन्य घायलों के उपचार जारी है।

 

Hindi News / Tonk / राजमार्ग पर पलटी जीप, आधा दर्जन घायल सआदत अस्पताल में कराया भर्ती

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.