scriptदेखें: video एक-दूसरे का मुंह मीठा कराकर जताई खुशी, मांगे मानने पर रोडवेजकर्मियों ने चक्का जाम किया स्थगित | Joy of each others mouth | Patrika News
टोंक

देखें: video एक-दूसरे का मुंह मीठा कराकर जताई खुशी, मांगे मानने पर रोडवेजकर्मियों ने चक्का जाम किया स्थगित

मांगों पर सरकार से सहमति बनने पर राजस्थान परिवहन निगम संयुक्त कर्मचारी फैडरेशन की ओर से किए जाने वाला चक्का जाम स्थगित कर दिया।

टोंकSep 14, 2017 / 09:11 am

pawan sharma

खुशी जताते रोडवेजकर्मी।

टोंक आगार कार्यशाला में नारे लगाकर खुशी जताते रोडवेजकर्मी।

टोंक.

मांगों पर सरकार से सहमति बनने पर राजस्थान परिवहन निगम संयुक्त कर्मचारी फैडरेशन की ओर से किए जाने वाला चक्का जाम स्थगित कर दिया। इस बीच भामस से जुड़े रोडवेजकर्मियों ने कार्यशाला में नारे लगाकर खुशी का इजहार किया। इधर, बसों का संचालन भी निर्धारित समय पर हुआ। भामस के जिलाध्यक्ष रघुवीरसिंह ने बताया कि मंगलवार रात 12 से गुरुवार रात 12 बजे तक किया जाने वाला चक्का जाम टाल दिया गया है।
उन्होंने बताया कि फैडरेशन प्रतिनिधि मण्डल की जयपुर में सरकार से हुई वार्ता में कुछ बिन्दुओं पर सहमति बनी है। इनमें एक अक्टूबर से नियमित वेतन देने, अवैध वाहनों पर अंकुश लगाने, डीए का बकाया भुगतान जल्द करने, बिना टिकट यात्रियों से जुर्माना वसूलने की मांगें शामिल है।
सहमति बनने पर रोडवेजकर्मियों ने एक-दूसरे का मुंह मीठा कराकर खुशी जताई। इस मौके पर जिला मंत्री घनश्याम भार्गव, सत्यनारायण जाट, राजीव शर्मा, शहजाद खान, ऋद्धकरण चौहान, हनुमान, प्रहलाद साहू, खिलाड़ी कुमार, लादूराम जाट आदि ने विचार व्यक्त किए।
अवार्ड के लिए सात का चयन

मालपुरा. दूदू रोड स्थित शिवम् मॉडर्न शिक्षा समिति उच्च माध्यमिक विद्यालय के सात विद्यार्थियों का इन्सपायर अवार्ड के लिए चयन हुआ है। सचिव श्यामसुन्दर शर्मा ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से कक्षा 12 में विज्ञान संकाय में 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित कर वरीयता सूची में आने पर लोकेन्द्र चौधरी, सुनील कहार, हेमलता सैनी, राहुल सोनी, सपना शर्मा, विजय कुमार स्वामी, मीना देवी चौधरी का चयन हुआ है। सभी चयनित विद्यार्थियों का बुधवार को विद्यालय में सम्मान समारोह का आयोजन कर प्रधानाचार्य जगमोहन शर्मा विद्यार्थियों का सम्मान किया। इस मौके पर शिक्षक, ग्रामीण व अभिभावक मौजूद थे।
दी जिम्मेदारी
पीपलू. राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा पीपलू की बैठक अध्यक्ष दुर्गालाल गुर्जर की अध्यक्षता में हुई। मंत्री घनश्याम नामा ने बताया कि बैठक में 15-16 सितम्बर को देवली में होने वाले जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन को सफल बनाए जाने को लेकर सभी जिम्मेदारियां दी गई।

बंथली. शिव शिक्षा समिति सरोली में प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ का अधिवेशन होगा। तहसील अध्यक्ष सुरेन्द्रसिंह ने बताया कि अधिवेशन मुख्य अतिथि कृषि मंत्री डॉ. प्रभुलाल सैनी होंगे। अध्यक्षता टोंक विधायक अजीत मेहता करेंगे। मुख्य वक्ता वक्फ बोर्ड अध्यक्ष सैयद अबूबकर नकवी होंगे।

Home / Tonk / देखें: video एक-दूसरे का मुंह मीठा कराकर जताई खुशी, मांगे मानने पर रोडवेजकर्मियों ने चक्का जाम किया स्थगित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो