scriptघर में कोरोना संक्रमित, परिजन कर रहे दुकानदारी, लापरवाही बरत रहा पुलिस-प्रशासन | Kin of Corona infected are shoplifting | Patrika News
टोंक

घर में कोरोना संक्रमित, परिजन कर रहे दुकानदारी, लापरवाही बरत रहा पुलिस-प्रशासन

घर में कोरोना संक्रमित, परिजन कर रहे दुकानदारी, लापरवाही बरत रहा पुलिस-प्रशासन
 

टोंकSep 19, 2020 / 08:23 am

pawan sharma

घर में कोरोना संक्रमित, परिजन कर रहे दुकानदारी, लापरवाही बरत रहा पुलिस-प्रशासन

घर में कोरोना संक्रमित, परिजन कर रहे दुकानदारी, लापरवाही बरत रहा पुलिस-प्रशासन

दूनी. जिले में लगातार बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या के बावजूद सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन की पालना नहीं हो पा रही, पुलिस-प्रशासन भी गंभीर होकर पालना कराने मेंं असमर्थ हो रहा है, इससे लोगों में पुलिस-प्रशासन के प्रति नाराजगी व्याप्त है।
ऐसा ही मामला सामने आया दूनी तहसील मुख्यालय का जहां गत दिनों पॉजिटिव मिले वृद्ध के परिजन मुख्य बाजार स्थित अपनी कपड़े की दुकान खोल दुकानदारी करते नजर आए, हालांकि सूचना पर सरपंच रामअवतार की बलाई के साथ पहुंचे दूनी नायब तहसीलदार नीलमराज बांशीवाल एवं कार्मिकों ने खुल रही दुकान को बंद करा परिजनों को चौदह दिन क्वारेंटाइन रहने की चेतावनी देकर घर भेज दिया। गौरतलब है कि लोग मास्क लगाना लगभग भूल चुके है तो बाजारों में सोशल डिस्टेंस की पालना नहीं हो पा रही है।
समय कम होने से बाजार में बढ़ी भीड़
मालपुरा. मालपुरा शहर में दो दिन बाजार बंद रहने के बाद शुक्रवार को चार घंटेे के लिए बाजार खुले तो बाजारो में भारी भीड़ उमड़ी। भीड़ को एडवाइजरी व उपखण्ड प्रशासन के नियमों की पालना करवाने वाले पुलिस कहीं दिखाई नहीं दी।
उपखण्ड मजिस्ट्रेट डॉ. राकेश कुमार मीणा के निर्देशानुसार सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक बाजार खुले।
दुकानदार 9 बजे ही दुकानों के बाहर आकर बैठ गए और जैसे ही दस बजे दुकानदारो ने अपनी दुकाने खोल ली। लगातार दो दिन तक बाजार बंद रहने के बाद एकाएक बाजार खुले तो लोग रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुऐं खरीदने बाजारों में उमड़ पड़े, जिसमें पुराने अस्पताल के बाहर व गांधी पार्क से ज्योति मार्केट की ओर जाने वाले रास्ते पर सब्जी खरीदने के लिए भीड़ रही। लोगों ने सोशल डिस्टेंस की पालना भी नहीं की।
लोगों ने बताया कि टोंक जिला मुख्यालय पर इस समय संक्रमित लोगों की संख्या काफी बढ़ रही है, फिर भी दुकानें सुबह 7 से शाम 7 बजे तक खुलती है। लेकिन मालपुरा शहर में मंगलवार के साप्ताहिक अवकाश के बाद दो दिन लगातार बाजार बंद रहने के बाद भी शुक्रवार को केवल 4 घंटे ही बाजार खुले। इसके अलावा दुकानदारो ने यह भी मांग रखी है कि बाजार में दुकानों के खुलने के समय पुलिस व आरएसी के जवान तैनात किए जाए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो