टोंक

संत समागम एवं विराट हिन्दू संगम में वरिष्ठजनों का किया सम्मान

श्रीगणपति महोत्सव समिति के तत्वावधान में संत समागम एवं विराट हिन्दू संगम का आयोजन किया गया।
 

टोंकOct 03, 2019 / 05:32 pm

Vijay

संत समागम एवं विराट हिन्दू संगम में वरिष्ठजनों का किया सम्मान

मालपुरा. श्रीगणपति महोत्सव समिति के तत्वावधान में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल प्रांगण में संत समागम एवं विराट हिन्दू संगम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत सुबह बारादरी बालाजी के मंदिर में विधायक कन्हैया लाल चौधरी ने वरिष्ठजनों का स्वागत किया। वरिष्ठजनों जुलूस निकाला गया,जो कस्बे के मुख्य बाजारों से होता हुआ समारोह स्थल पहुंचा, जहां संतो का आशिर्वाद दिया।
read more:तलवार से की थी वनमाता की मूर्ति खण्डित, गिरफ्तार आरोपी दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए निवाई से पधारे संत मनीष दास ने कहा कि वर्तमान में हिन्दू समाज कई वर्ग व सम्प्रदायों में बंटा हुआ है, जिसको संगठित करने के लिए संगत व पंगत की आवश्यकता है। संत मोतीगिरी टोरडी ने आयोजन को दुर्लभ बताते हुए कहा कि जिस प्रकार संत समागम व हरि कथा भाग्य से मिलती है, उसी प्रकार आज समस्त समाजों के लोग एक साथ एकत्रित हुए है यह एक अपने आप में अनूठा कार्य है।
read more:तालाब के अतिरिक्त पानी की निकासी नही होने से भूतेश्वर महादेव मंदिर परिसर में घुसा पानी

इस अवसर पर संत प्रभातीराम व संत विरमदेव चापानेरी, सहक्षेत्र प्रचारक निम्बाराम ने भी विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर विधायक कन्हैया लाल चौधरी, जिला प्रमुख सत्यनारायण चौधरी, पालिकाध्यक्ष आशा नामा, उप जिला प्रमुख अवधेश शर्मा, रामसहाय वर्मा निवाई ने भी विचार व्यक्त किए।
इससे पूर्व प्रत्येक बस्ती में हिन्दू युवाओं द्वारा प्रात: 60 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठजनों का रोली व तिलक लगाकर सम्मान किया तथा उसके बाद सभी क्षेत्रों से वरिष्ठजनों को लेकर बारादरी बालाजी के मंदिर पहुंचे। जहां पर विधायक कन्हैया लाल चौधरी ने वरिष्ठजनों को साफा व माला पहनाकर सम्मान किया।
read more:डिप्टी सीएम व शिक्षा मंत्री को ज्ञापन देने के बाद भी नही भरे अध्यापकों के रिक्त पद, नाराज विद्यार्थियों ने विद्यालय के ताला लगा किया प्रदर्शन

जहां से गाजे बाजे के साथ वरिष्ठजनों का भव्य जुलूस निकाला गया, जिसका मार्ग में जगह जगह समाज के लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। समारोह स्थल पर सम्पूर्ण हिन्दू समाज का समागम एवं महाभोज का आयोजन किया गया। वहीं कार्यक्रम संयोजक कृष्णकांत जैन ने कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन वैद्य रमेश चंद शर्मा व रमाकांत पाठक ने किया।

Home / Tonk / संत समागम एवं विराट हिन्दू संगम में वरिष्ठजनों का किया सम्मान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.