scriptलोकसभा चुनाव में 11 घंटे तक होगा मतदान, गत विधानसभा चुनाव में था 9 घंटे | Lok Sabha Election 2019 Date in Tonk-Sawai Madhopur | Patrika News
टोंक

लोकसभा चुनाव में 11 घंटे तक होगा मतदान, गत विधानसभा चुनाव में था 9 घंटे

मतदान के लिए 29 अप्रेल को सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान होगा।
 

टोंकApr 19, 2019 / 09:17 am

pawan sharma

lok-sabha-election-2019-date-in-tonk-sawai-madhopur

लोकसभा चुनाव में 11 घंटे तक होगा मतदान, गत विधानसभा चुनाव में था 9 घंटे

टोंक. लोकसभा आमचुनाव-2019 में इस बार मतदाता 11 घंटे के बीच मतदान करेंगे। निर्वाचन विभाग ने मतदान के समय में बढ़ोतरी की है। इसके तहत मतदान के लिए 29 अप्रेल को सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान होगा।
वहीं गत विधानसभा चुनाव में 9 घंटे ही मतदान हुआ था। विधानसभा चुनाव में सुबह 8 से शाम 5 बजे के बीच मतदाताओं ने मतदान किया था। इधर, भीषण गर्मी के बीच आ रहे चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाना निर्वाचन विभाग के लिए ढेडी खीर हो गया है।
हालांकि निर्वाचन विभाग अधिक से अधिक मतदान कराने को लेकर लोगों को जागरूक कर रहा है। टोंक-सवाईमाधोपुर लोकसभा सीट से 29 अप्रेल को होने वाले चुनाव में 19 लाख 39 हजार 643 मतदाता मतदान करेंगे।
इसमें टोंक जिले में कुल 10 लाख 2 हजार 316 मतदाता है। इसमें पुरुष 5 लाख 19 हजार 527 तथा महिला मतदाता 4 लाख 8 2 हजार 78 9 है।

वहीं यह हैसवाईमाधोपुर की स्थिति सवाईमाधोपुर जिले में कुल 9 लाख 37 हजार 327 मतदाता है। इनमें पुरुष मतदाता 5 लाख एक हजार 3 तथा महिला मतदाता 4 लाख 36 हजार 324 है।

लोकसभा चुनाव में टोंक जिले में एक हजार 110 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इसमें मालपुरा विधानसभा क्षेत्र में 277, निवाई में 284, टोंक में 244 तथा देवली-उनियारा में 300 मतदान केन्द्र होंगे।

वहीं लोकसभा चुनाव के मध्यनजर टीमों का गठन किया गया है। इसमें कुल 112 सेक्टर ऑफिसर नियुक्त किए गए हैं। इसमें मालपुरा विधानसभा क्षेत्र में 28, निवाईमें 29, टोंक में 25 तथा देवली-उनियारा में 30 सेक्टर ऑफिसर बनाए गए हैं।
इधर, सवाईमाधोपुर जिले में कुल 96 7 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इनमें गंगापुरसिटी विधानसभा क्षेत्र में 228 , बामनवास विधानसभा क्षेत्र में 242, सवाईमाधोपुर विधानसभा क्षेत्र में 244 तथा खंडार विधानसभा में मतदान केन्द्र 253 है। टोंक-सवाईमाधोपुर लोकसभा सीट से 8 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

Home / Tonk / लोकसभा चुनाव में 11 घंटे तक होगा मतदान, गत विधानसभा चुनाव में था 9 घंटे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो