scriptvideo: फूल माली सैनी समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन का आज, कलश-यात्रा में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब | Mali Saini Society's Mass Marriage Conference Today | Patrika News
टोंक

video: फूल माली सैनी समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन का आज, कलश-यात्रा में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

कलश यात्रा मे 151 महिलाओं ने मंगल गीत गाते हुए कलश धारण किए।
 

टोंकMay 18, 2019 / 09:52 am

pawan sharma

mali-saini-society-s-mass-marriage-conference-today

video: फूल माली सैनी समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन का आज, कलश-यात्रा में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

आवां. फूल माली सैनी समाज आवां के तत्वावधान में अखनेश्वर परिसर में प्रथम आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन का आगाज शुक्रवार को हुआ।इस अवसर पर समाज के लोगों की ओर से कलश यात्रा निकाली गई।

गुप्तेश्वर शिवालय पर पण्डित श्रीकान्त चतुर्वेदी की अगुवाई में शास्त्र वाचन और मंत्रोच्चार करने के साथ विधि विधान पूर्वक यजमानों से पूजा-अर्चना करवाई गई।
इससे पूर्व समाज के लोगों मे पंचायत भवन मे बोलियों के माध्यम से इस आयोजन में भागीदारी निभाई। समिति उपाध्यक्ष प्रकाश अजमेरा ने बताया कि कलश यात्रा मे 151 महिलाओं ने मंगल गीत गाते हुए कलश धारण किए।
पूर्व कृषि मंत्री डा. प्रभु लाल सैनी ने इसकी शुरुआत की। कलश यात्रा गांव के मुख्य बाजार श्री गोपाल भगवान और श्री सत्यनारायण मंदिर होते हुए सम्मेलन स्थल अखनेश्वर धाम पहुंची, जिसमें श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा।
इस दौरान ध्वज पताकाएं लहराते हुए पुण्यार्जकों और उमड़े समाज बंधुओं के जयकारों से आवां भक्तिमय हो गया। कलश- यात्रा निकालने के बाद देर शाम अखनियां तालाब के बीचों-बीच निर्माणाधीन छतरी पर महात्मा ज्योतिबा फूले की प्रतिमा के अनावरण का समारोह रखा गया।
शनिवार 18 मई को निकासी एवं पाणिग्रहण संस्कार के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान खाण्ड्या देवरा के नाम से मशहूर कस्बे के अखनेश्वर धाम का सौन्दर्य निखार का अतिथियों के साथ वर और पक्षों ने पूरा लाभ लुत्फ उठाया।
आज बनेंगे 35 जोड़े हमसफर
पीपलू. पन्द्रहवां यादव अहीर समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन शनिवार को बालाजी मन्दिर प्रांगण जंवाली में आयोजित होगा।

विवाह सम्मेलन के कार्यक्रम के अनुसार प्रात : 6 .30 बजे ध्वजारोहण व गणेश पुजन, प्रात: 7 बजे कलश यात्रा एवं चाक भात पहरावणी, 9.30 बजे निकासी, दोपहर 12 बजे वरमाला एवं आशीर्वाद समारोह, 1 बजे पाणिग्रहण संस्कार, शाम 4 बजे विदाई समारोह का आयोजन किया जाएगा।
सम्मेलन को लेकर बालाजी मन्दिर परिसर में शुक्रवार को सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। महामंत्री कैलाशचन्द यादव ने बताया की शनिवार को वर वधु को दिए जाने वाले उपहार, कलश, टेंट, पानी सहित सभी तैयारियां सम्मेलन स्थल पर पूरी कर ली गई।

Home / Tonk / video: फूल माली सैनी समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन का आज, कलश-यात्रा में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो