scriptसमय से शिविर में नहीं पहुंचे विभागों के कई अधिकारी, 2 बजे तक आवेदनों को लेकर बैठे रहे आवेदक | Many department officials did not reach the camp on time | Patrika News
टोंक

समय से शिविर में नहीं पहुंचे विभागों के कई अधिकारी, 2 बजे तक आवेदनों को लेकर बैठे रहे आवेदक

महात्मा गांधी ग्रामोत्थान पट्टा शिविर में आवेदक आवेदनों को लेकर दोपहर 2 बजे तक बैठे रहे
 

टोंकSep 18, 2019 / 11:14 am

pawan sharma

समय से शिविर में नहीं पहुंचे विभागों के कई अधिकारी, 2 बजे तक आवेदनों को लेकर बैठे रहे आवेदक

समय से शिविर में नहीं पहुंचे विभागों के कई अधिकारी, 2 बजे तक आवेदनों को लेकर बैठे रहे आवेदक

पीपलू (रा.क.). झिराना राजीव गांधी सेवा केंद्र पर महात्मा गांधी ग्रामोत्थान पट्टा शिविर सरपंच किरण बैरवा की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। शिविर में 54 व्यक्तियों ने पट्टा संबंधी आवेदन किया, जिनका मौके पर पंजीयन करके उन्हें 5 अक्टूबर तक पट्टा उपलब्ध कराने का भरोसा दिया गया।
शिविर में बिजली, पानी, सामाजिक अधिकारिता, राजस्व विभाग के अधिकारियों ने हिस्सा नहीं लिया। जिसकी वजह से इन विभागों की समस्या लेकर पहुंचे ग्रामीणों को काफी असुविधा हुई। शिविर में खाद्य सुरक्षा के लिए आए आवेदक आवेदनों को लेकर दोपहर 2 बजे तक बैठे रहे, जिनके आवेदनों की औपचारिकताएं पूर्ण नहीं हो पाई।
इस संबंध में टोंक पंचायत समिति प्रगति प्रसार अधिकारी एवं शिविर प्रभारी रामप्रसाद जाट ने बताया कि शिविर में आए आवेदनों का सत्यापन गिरदावर पटवारी की मौजूदगी में घर-घर जाकर करते हुए 5 अक्टूबर तक सभी आवेदकों को आवासीय पट्टे उपलब्ध करा दिए जाएंगे।

शिविर में ग्राम विकास अधिकारी प्रहलाद यादव, महावीर गुर्जर, सहायक सचिव सुरेश बैरवा, विक्रम बंशीवाल, रामपाल माली, गोपाल सिंह देशबंधु, कृषि पर्यवेक्षक मुकेश जाट, गिरदावर जगदीश स्वामी, पटवारी हरिमोहन मीणा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी एवं सहायिकाएं आदि मौजूद थे
बैठक में की चर्चा
मालपुरा. नगरपालिका सभागार में पालिकाध्यक्ष आशा नामा की अध्यक्षता में महिला स्वयंसेवी संस्थाओ व समाज के प्रतिनिधियों की मंगलवार को बैठक हुई। इसमें नगरपालिका की ओर से 4 व 5 अक्टूबर को होने वाले डाडिंया महारास पर चर्चा की गई। पालिकाध्यक्ष ने बताया कि शारदीय नवरात्र के दौरान 4 व 5 अक्टूबर को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में डाडिंया महारास कार्यक्रम होगा।
इसको सफल बनाने के लिए सभी का सहयोग अपेक्षित है। बैठक में माहेश्वरी समाज के महेश माहेश्वरी, सुनील परतानी, मनीषा बागला, हेमलता काबरा, पुष्पा बागला, विजयवर्गीय समाज की रेखा विजय, संगीता कापड़ी, जैन समाज से पिंकी जैन, सुनीता जैन, इन्हरव्हील क्लब से इन्द्रा जैन, सुरभि विजय, लायनेस क्लब से कृष्णा विजय, रोटरी क्लब से विजेन्द्र शर्मा,मधू पारीक, रमाकान्त पाठक मौजूद थे।

Home / Tonk / समय से शिविर में नहीं पहुंचे विभागों के कई अधिकारी, 2 बजे तक आवेदनों को लेकर बैठे रहे आवेदक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो