scriptमहामारी से महामुकाबला : एक्शन एड एसोसिएशन ने सआदत अस्पताल में दिए चिकित्सा उपकरण | Medical equipment provided in Saadat Hospital | Patrika News
टोंक

महामारी से महामुकाबला : एक्शन एड एसोसिएशन ने सआदत अस्पताल में दिए चिकित्सा उपकरण

राजस्थान पत्रिका के महामारी से महामुकाबला अभियान से प्रेरित होकर एक्शन एड एसोसिएशन इंडिया ने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को जिला सआदत अस्पताल, एमसीएच व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुरानी टोंक के लिए सुरक्षा उपकरण व चिकित्सा उपकरण भेंट किए।

टोंकJun 08, 2021 / 07:28 pm

pawan sharma

महामारी से महामुकाबला : एक्शन एड एसोसिएशन ने सआदत अस्पताल में दिए चिकित्सा उपकरण

महामारी से महामुकाबला : एक्शन एड एसोसिएशन ने सआदत अस्पताल में दिए चिकित्सा उपकरण

टोंक. राजस्थान पत्रिका के महामारी से महामुकाबला अभियान से प्रेरित होकर एक्शन एड एसोसिएशन इंडिया ने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को जिला सआदत अस्पताल, एमसीएच व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुरानी टोंक के लिए सुरक्षा उपकरण व चिकित्सा उपकरण भेंट किए।
जोनल कोर्डिनेटर जहीर आलम के नेतृत्व में टीम ने सआदत अस्पताल पहुंचकर प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. खेमराज बंशीवाल को महामारी के दौरान संस्था की ओर से किए जा रहे कार्यों से अवगत कराते हुए 10 डिजिटल थर्मामीटर, 5 पल्स ऑक्सीमीटर, 3 थर्मल स्कैनर, 200 पीपीइ किट्स, 100 व 95 मास्क, 100 सर्जिकल मास्क व 25 फेस शील्ड उपलब्ध कराए गए।
प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. खेमराज बंशीवाल ने संस्था द्वारा टोंक जिले में चलाए जा रहे कोविड बचाव व टीकाकरण जागरूकता अभियान की सराहना करते हुए व कोविड-19 इमर्जेंसी सपोर्ट के अंतर्गत सुरक्षा उपकरण व आवश्यक चिकित्सा उपकरण उपलब्ध कराने के लिए संस्था का धन्यवाद किया। कोविड टीकाकरण के लिए अधिक से अधिक लोगों को प्रेरित करने में सहयोग करने की अपील की।
इस अवसर पर उपनियंत्रक डॉ. बी. एल. मीणा, शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. विनोद पवेरिया, कोविड आइसीयू इंचार्ज डॉ. एच. एन. मीणा, चेसट एंड टीवी स्पेशलिस्ट डॉ. संदीप राजोरिया, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. आर के बैरवा, उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग डॉ. धर्मवीर व एक्शन एड वॉलेंनटियर्स आफताब नूर, ईद मोहम्मद, मयूर मियां व आमिर फारूकी आदि उपस्थित थे। इसके बाद टीम ने पुरानी टोंक स्थित उच्च प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचकर केंद्र इंचार्ज डॉ. सादिक को 4 डिजिटल थर्मामीटर, 5 पल्स ऑक्सीमीटर, 2 थर्मल स्कैनर, मास्क आदि भेंट किए।
कंसंट्रेटर व ऑक्सीमीटर किए भेंट

देवली. अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की ओर से शहर के राजकीय चिकित्सालय में 10 लीटर क्षमता के 8 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर व 8 ऑक्सीमीटर भेंट किए है। यह चिकित्सा उपकरण उपखण्ड अधिकारी भारत भूषण गोयल,मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मोती लाल ठागरिया,नायब तहसीलदार ममता यादव, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामराय मीणा, स्काउट सचिव द्वारका प्रसाद प्रजापत की मौजूदगी में खण्ड मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता को सौंपे गए।
जिले को 10 लीटर के 54 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर व ऑक्सी मीटर गत दिवस जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल को भेंट किए गए थे, उनमें से 8 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर व 8 ऑक्सीमीटर मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी को सौंपे गए है। कोविड में मरीजों के ऑक्सीजन के दौरान हुई किल्लत पर एनजीओ ने सहयोग में यह चिकित्सा उपकरण दिए है। एक कंसंट्रेटर से दो मरीजों को ऑक्सीजन सप्लाई की जा सकती है। फाउंडेशन के महेश शर्मा ने बताया कि फाउंडेशन कोरोना काल मे जरूरमन्द वालो को खाद्य सामग्री ,कोरोना फाइटर को कोरोना सुरक्षा किट भी दिए है।

Home / Tonk / महामारी से महामुकाबला : एक्शन एड एसोसिएशन ने सआदत अस्पताल में दिए चिकित्सा उपकरण

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो