कर्मचारियों से की मारपीट कर जब्त ट्रैक्टर-ट्रॉली छुड़ा ले गए खनन माफिया
कर्मचारियों से की मारपीट कर जब्त ट्रैक्टर-ट्रॉली छुड़ा ले गए खनन माफिया

टोंक. जयपुर-कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित सोहेले में गश्त लगा रहे वन विभाग के कर्मचारियों के साथ मारपीट कर अवैध खननकर्ता पत्थर से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली छुड़ा ले गए। मामले की रिपोर्ट बरोनी थाने में दी गई है। सोहेला वन नाका के रक्षक शंकर लाल जाट व रामराज जाट मिर्च मण्डी के पास गश्त कर रहे थे। दौरान उन्हें एक पत्थर से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉलियां आती दिखी।
एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को तो चालक भगा ले गया, लेकिन एक को कर्मचारियों ने रोक लिया। कर्मचारी चालक से पत्थर का रवन्ना मांग रहे थे। उसके पास रवन्ना नहीं मिला तो उन्होंने ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त कर ली। कुछ देर बाद मोटरसाइकिल पर तीन जने आए और उन्होंने कर्मचारियों से मारपीट की और पत्थर से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली छुड़ा ले गए। वन रक्षक शंकर व रामराज ने थाने में रिपोर्ट दी है। कर्मचारियों ने बताया कि 26 सितम्बर 2020 को भी कर्मचारियों से मारपीट हुई थी। इसका मामला भी बरोनी थाने में दर्ज कराया गया था।
बजरी रैकी में चार गिरफ्तार
उनियारा. पुलिस ने बजरी रैकी करने के आरोप में चार जनों को गिरफ्तार किया है। रविवार अलसुबह थानाधिकारी राधाकिशन मीणा, एएसआई चावण्ड़ सिंह, हैड कांस्टेबल रतनलाल मीणा, जगमोहन एवं मदनलाल गुर्जर मय जाब्ते के गश्त कर रहे थे।
जिन्होंने कृषि मंडी तिराहा एवं नैनवां रोड पर बजरी की रैकी करते पाए जाने पर मुकेश कुमार पुत्र प्रभुलाल जाति गुर्जर निवासी वार्ड 4 उनियारा, श्रवणलाल पुत्र श्योजीलाल गुर्जर निवासी कुम्हारिया थाना चौथ का बरवाड़ा जिला सवाईमाधोपुर, लोकेश पुत्र भेरूलाल मीणा निवासी परास्या थाना बनेठा, पांचूलाल पुत्र लोड्क्या निवासी खोहल्या थाना बनेठा को गिरफ्तार कर लिया है।
अब पाइए अपने शहर ( Tonk News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज