scriptअवैध खनन कर चेजा पत्थर भरकर जा रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली को किया जब्त | Mining traders scuffle with patrol team | Patrika News

अवैध खनन कर चेजा पत्थर भरकर जा रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली को किया जब्त

locationटोंकPublished: Jun 12, 2021 04:58:29 pm

Submitted by:

pawan sharma

सोहेला वन नाका क्षेत्र में वन विभाग के गश्ती दल ने रेंजर संतोष कुमार के नेतृत्व में अवैध खनन कर चेजा पत्थर भरकर जा रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर लिया। खनन कारोबारियों ने पीछा करते हुए वनकर्मियों से हाथापाई कर ट्रैक्टर-ट्रॉली को छुड़ाने की कोशिश की।

अवैध खनन कर चेजा पत्थर भरकर जा रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली को किया जब्त

अवैध खनन कर चेजा पत्थर भरकर जा रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली को किया जब्त

पीपलू. सोहेला वन नाका क्षेत्र में वन विभाग के गश्ती दल ने रेंजर संतोष कुमार के नेतृत्व में अवैध खनन कर चेजा पत्थर भरकर जा रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर लिया। खनन कारोबारियों ने पीछा करते हुए वनकर्मियों से हाथापाई कर ट्रैक्टर-ट्रॉली को छुड़ाने की कोशिश की। सोहेला वनपाल विजयसिंह ने बताया मय स्टॉफ गाता ईस्लामपुरा तन किशनपुरा क्षेत्र में सोहेला बीट के आत्माराम जाट, मुकेश जाट, शंकर, रामराज जाट, मुमताज अहमद गश्त पर थे।
इसी दौरान अवैध रूप से एक ट्रैक्टर-ट्रॉली चेजा पत्थर भरकर आ रही थी, जिसे गश्ती दल ने रोकने की कोशिश की तो चालक ने गश्ती दल को देख ट्रैक्टर-ट्रॉली को तेज गति से भगाने की कोशिश की। हालांकि गश्ती दल ने पत्थरों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर लिया। गश्ती दल जब्त ट्रैक्टर-ट्रॉली को पीपलू थाने लेकर आ रहे थे।
इसी दौरान ट्रैक्टर चालक आमीर पुत्र रईस अहमद निवासी बहीर टोंक, रमेश सैनी निवासी टोंक, मुकेश उर्फ लाला गुर्जर निवासी पंचकुईया टोंक मोटरसाइकिल से गश्ती दल का पीछा करते करते हुए वनकर्मियों को रुकवा लिया। साथ ही वनकर्मियों से झगड़ा करते हुए ट्रैक्टर-ट्रॉली को छुड़वाने की कोशिश की। गश्ती दल जैसे तैसे ट्रैक्टर-ट्रॉली को पीपलू थाने लेकर आए तथा पीपलू थाने मे सुरक्षार्थ सुपुर्द किया इसके बाद वन अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए चालक और खनन कारोबारियों के विरुद्ध पीपलू थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया।
बजरी खनन में फरार तीन आरोपी गिरफ्तार
टोंक. सदर थाना पुलिस ने बजरी खनन और परिवहन मामले में फरार चल रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। सदर थाना प्रभारी दशरथसिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में बहीर निवासी इमरान खान, बरकत खान तथा जाटापाड़ा निवासी जगदीश गुर्जर शामिल है। तीनों आरोपी गत 21 मई को बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली छोडकऱ फरार हो गए थे। इधर, पुलिस ने पंचकुइया दरवाजा निवासी रामलाल माली को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो