scriptविधायक ने पशु जांच प्रयोगशाला बनाने की घोषणा | MLA announced to set up animal testing laboratory | Patrika News
टोंक

विधायक ने पशु जांच प्रयोगशाला बनाने की घोषणा

पशु चिकित्सालय का किया निरीक्षण, दिए निर्देश

टोंकNov 16, 2021 / 06:08 pm

Vijay

विधायक ने पशु जांच प्रयोगशाला बनाने की घोषणा

विधायक ने पशु जांच प्रयोगशाला बनाने की घोषणा



निवाई. शहर के पशु चिकित्सालय का विधायक प्रशांत बैरवा ने निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान विधायक प्रशांत बैरवा पशु चिकित्सकों से कहा कि पशु चिकित्सालय में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतें तथा समय पर पशुओं का उपचार करें। पशु चिकित्सक डॉ.शिवराज शर्मा ने विधायक प्रशांत बैरवा को बताया कि पशु चिकित्सालय का भवन जर्जर हो चुका है तथा पशुओं का आउटडोर तीन शेड एवं चारदीवारी भी क्षतिग्रस्त हो गई है। चिकित्सालय में पानी की भी समुचित व्यवस्था नहीं है। इस पर विधायक प्रशांत बैरवा ने चिकित्सालय के क्षतिग्रस्त भवन का मरम्मत कार्य करवाने, चारदीवारी का निर्माण करवाने, ट्यूबवेल लगवाने एवं पशु जांच प्रयोगशाला की स्थापना करवाने की घोषणा की। निरीक्षण के दौरान पशु चिकित्सक डॉ.लक्ष्मण सिंह, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष राजेश चौधरी, शहर अध्यक्ष महावीरप्रसाद पराणा, प्रदीप पारीक, पारस पहाड़ी, सीताराम शर्मा, रवि पारीक, सीताराम कटारा, मूलचंद सैनी सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
पशुपालकों को दिया ऑनलाइन प्रशिक्षण
टोंक. राजस्थान पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, बीकानेर द्वारा संचालित पशु विज्ञान केंद्र, अविकानगर-टोंक द्वारा खरगोश पालन विषय पर एक दिवसीय ऑनलाइन पशुपालक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इसमें केंद्र के डॉ. नरेंद्र चौधरी ने पशुपालकों को खरगोश पालन से संबंधित विभिन्न आयामों जैसे-आवास प्रबंधन, चारा प्रबंधन, प्रजनन प्रबंधन और मांस के विक्रय संबंधित प्रबंधन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। डॉ. नरेंद्र चौधरी ने बताया कि पशुपालकों को उभरते हुए खरगोश पालन जैसे उद्यमों में निवेश करना चाहिए और इन नवाचारों को अपनाकर आर्थिक लाभ कमाना चाहिए।केंद्र के डॉ. राजेश सैनी ने पशुपालकों के विभिन्न सवालों का समाधान किया। शिविर में 44 प्रगतिशील पशुपालकों ने भागीदारी निभाई तथा खरगोश पालन के संबंधित जानकारी प्राप्त की।

Home / Tonk / विधायक ने पशु जांच प्रयोगशाला बनाने की घोषणा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो