scriptमुफ्त यात्रा नहीं कर पाई अधिकतर महिलाएं…. | Most women could not travel for free | Patrika News
टोंक

मुफ्त यात्रा नहीं कर पाई अधिकतर महिलाएं….

रोडवेज कार्मिक बनाते रहे ‘पालना’ के बहानेनिजी में उड़ती रही सोशल डिस्टेंस की धज्जियां

टोंकAug 04, 2020 / 09:34 am

Vijay

मुफ्त यात्रा नहीं कर पाई अधिकतर महिलाएं....

मुफ्त यात्रा नहीं कर पाई अधिकतर महिलाएं….


दूनी. मुख्यमंत्री की ओर से रक्षाबंधन पर्व पर महिलाओं को दी गई रोडवेज बस में मुफ्त यात्रा की सौगात सोमवार को मात्र झुनझुना साबित हुई। जयपुर-कोटा एवं कोटा-जयपुर मार्ग पर रोडवेज बसों के कम चलने के साथ ही सोशल डिस्टेंस की पालना का बहाना बना चालक-परिचालक मनमर्जी से सवारियां बैठाते रहे तो इसका फायदा उठाकर लोक परिवहन सेवा की बसों के चालक-परिचालकों ने बगैर सोशल डिस्टेंस एवं बिना मास्क के यात्रियों को बैठाकर एडवायजरी की जमकर धज्जियां उडाई। इसके चलते अधिकतर महिलाओं को मुफ्त यात्रा का लाभ नहीं मिल पाया और उन्हें राशि देकर निजी वाहनों में यात्रा करनी पड़ी। उल्लेखनीय है कि जयपुर-कोटा एवं कोटा-जयपुर रूट पर रोडवेज बसों का कम संचालन होने व उनके चालक-परिचालकों की ओर से एडवायजरी पालना के बहाने बना अपनी मनमर्जी से यात्रियों को बैठाने के चलते निजी लोक परिवहन सेवा बसों के चालक-परिचालक इसका फायदा उठाने लगे। बसों में अधिक सवारियां भरकर एडवायजरी की धज्जियां उठाते रहे। रोडवेज चालक-परिचालक की ओर से जयपुर से कोटा एवं कोटा से जयपुर के बीच पडऩे वाले स्टेण्ड पर मुफ्त की महिला यात्रियों को कम तो रुपए देकर यात्रा करने वाले लोगों को बस में अधिक बैठाया। इससे महिला यात्रियों को घंटों इंतजार के बाद निजी लोक परिवहन की बसों में रुपए देकर यात्रा करनी पड़ी। हालांकि राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की ओर से सभी बस स्टेण्ड पर चेक पोस्ट बना महिला यात्रियों की सुविधाओं के लिए कार्मिक नियुक्त किए, लेकिन उन्होंने महिलाओं की समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया।।

Home / Tonk / मुफ्त यात्रा नहीं कर पाई अधिकतर महिलाएं….

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो