scriptनायब तहसीलदार से हुए थे पदोन्नत, कार्यभार ग्रहण से पहले आई मौत | Naib Tehsildar dies in road accident | Patrika News
टोंक

नायब तहसीलदार से हुए थे पदोन्नत, कार्यभार ग्रहण से पहले आई मौत

बूंदी जिले के लाखेरी कस्बे में नायब तहसीलदार के पद पर नियुक्त उनियारा निवासी की बाइक भिड़ंत में मौत हो गई।

टोंकJan 17, 2022 / 07:29 pm

pawan sharma

नायब तहसीलदार से हुए थे पदोन्नत, कार्यभार ग्रहण से पहले आई मौत

नायब तहसीलदार से हुए थे पदोन्नत, कार्यभार ग्रहण से पहले आई मौत

उनियारा. उनियारा-इंद्रगटढ़ स्टेट हाइवे पर रविवार रात को बाइक भिड़ंत में उनियारा निवासी नायब तहसीलदार राजेंद्र कुमावत (53) की मृत्यु हो गई। जानकारी अनुसार मृतक राजेंद्र पुत्र बद्री प्रसाद कुमावत बूंदी जिले के लाखेरी कस्बे में नायब तहसीलदार के पद पर नियुक्त थे, जो रविवार रात करीब साढ़े सात बजे अपनी बाइक पर सवार होकर उनियारा आ रहे थे।
कस्बे से लगभग डेढ़ किमी पहले वन विभाग की नर्सरी के पास मोड़ पर अन्य बाइक से भिड़ंत हो जाने गम्भीर रूप से घायल हो गए। वहां से गुजर रहे किसी व्यक्ति द्वारा पुलिस को दूरभाष पर सूचना देने पर एएसआई महावीर प्रसाद शर्मा मौके पर पहुंचे तथा 108 एम्बुलेंस द्वारा घायल नायब तहसीलदार व दूसरे घायल जसराम पुत्र बद्री लाल मीणा निवासी देवली थाना अलीगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार के लिए पहुंचाया जहां चिकित्सकों द्वारा काफी प्रयास किए जाने के बावजूद राजेंद्र को नही बचाया जा सका। जबकि दूसरे घायल का उपचार कर छुट्टी दे दी गई।
एएसआई महावीर प्रसाद शर्मा ने इस बीच पुलिस उपाधीक्षक शकील अहमद एवं उपखंड अधिकारी रजनी मीणा को भी सूचना दी, जिस पर दोनों अधिकारीयों ने भी चिकित्सालय पहुंच आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि सोमवार दोपहर तक किसी की ओर से किसी प्रकार की रिपोर्ट नहीं दी गई है, जबकि घटना में क्षतिग्रस्त दोनों मोटरसाइकिलों को जब्त कर घटना की जांच की जा रही है। राजेंद्र कुमावत की हाल में कुछ दिनों पूर्व नायब तहसीलदार से तहसीलदार पद पर पदोन्नति हुई थी, लेकिन उन्हें किसी जगह लगाया नहीं गया था ।
अधिकारी कर्मचारी भी पहुंचे
सोमवार को मृतक राजेंद्र की अंत्येष्टि में जहां उनके नियुक्ति स्थान के काफी संख्या में साथी कर्मचारी तथा लाखेरी उपखंड अधिकारी युगांतर शर्मा के अतिरिक्त उनियारा तहसील के कई राजस्व कर्मचारी भी शामिल हुए ।

Home / Tonk / नायब तहसीलदार से हुए थे पदोन्नत, कार्यभार ग्रहण से पहले आई मौत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो