scriptश्रीश्याम बाबा के जयकारों से गूंजा नवाबी शहर टोंक, चांदी के रथ में ठाकुर जी को कराया नगर का भ्रमण | Nawabi city Tonk echoed with the cheers of Shri Shyam Baba | Patrika News
टोंक

श्रीश्याम बाबा के जयकारों से गूंजा नवाबी शहर टोंक, चांदी के रथ में ठाकुर जी को कराया नगर का भ्रमण

पंच दिवसीय श्री श्याम नूतन गर्भगृह एवं प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव समारोह शनिवार को सुबह शहर के कंकाली माता मंदिर में विधी विधान से पूजा अर्चना और आरती के बाद शुभारम्भ हुआ।
 

टोंकFeb 10, 2024 / 08:10 pm

pawan sharma

श्रीश्याम बाबा के जयकारों से गूंजा नवाबी शहर टोंक, चांदी के रथ में ठाकुर जी को कराया नगर का भ्रमण

श्रीश्याम बाबा के जयकारों से गूंजा नवाबी शहर टोंक, चांदी के रथ में ठाकुर जी को कराया नगर का भ्रमण

श्याम मंदिर टोंक में 10 से 14 फरवरी तक आयोजित होने वाले पंच दिवसीय श्री श्याम नूतन गर्भगृह एवं प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव समारोह शनिवार को सुबह शहर के कंकाली माता मंदिर में विधी विधान से पूजा अर्चना और आरती के बाद शुभारम्भ हुआ। आयोजन से जुड़े एडवोकेट डॉ शैलेन्द्र गर्ग ने बताया कि प्राचीन मंदिर कंकाली माता मंदिर से महिलाओं ने 751 कलश सर पर धारण कर यात्रा में भाग लिया। यात्रा में चांदी के रथ में सवार बाबा श्याम की झांकी को श्याम सखा-परिवार की और से हाथों से खीचां गया।
पुष्पवर्षा कर स्वागत किया

यात्रा में विभिन्न प्रकार की सजीव आकर्षक झांकिया साथ चल रही थी। इसी प्रकार दो बैण्ड और दो बग्गीयां में गणेश व हनुमान जी झांकी साथ चल रही थी। कलश यात्रा में सैंकड़ो महिलाएं एक ही रंग की साड़ी पहनकर अलग ही नजर आ रही थी। गर्ग ने बताया कि शोभा यात्रा का शहर के मुख्य चौराहों और बाजार में कलश यात्रा का स्वागत करने के लिए व्यापारियों, सामाजिक संगठनों, राजनीतिक एवं धार्मिक संगठनों और लोगों ने स्वागत द्वार बनाकर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।
समिति ने पुष्प वर्षा की

गांधी पार्क के पास स्थित खटीक समाज के मंदिर के समीप भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक अजीत सिंह मेहता ने श्री श्याम बाबा की आरती की साथ हीं पुष्प वर्षा करके स्वागत किया वही गीता मंदिर पर गीता मंदिर समिति ने पुष्प वर्षा की। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं टोंक विधायक सचिन पायलट भी घंटाघर पहुंच करके कलश यात्रा मे शामिल हुए और श्याम बाबा के रथ को श्रद्धालुओं के साथ हाथों से खीचां।
सुन्दरकाण्ड के पाठ का वाचन किया

शोभायात्रा गांधी पार्क, घंटाघर, सुभाष बाजार, पांच बत्ती, नोशे मियां का पुल, बड़ा कुआं, सब्जी मण्डी तख्ता होते हुए श्री श्याम बाबा मंदिर पहुंची। शोभायात्रा सायंकाल मंदिर प्रांगण में श्री रघुनाथ सेवा मित्र मंडल के सदस्यों की ओर से संगीतमय सुन्दरकाण्ड के पाठ का वाचन किया गया।
कई कार्यक्रम आयोजित होंगे

गर्ग ने बताया कि पंच दिवसीय श्री श्याम नूतन गर्भगृह एवं प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न आयोजन आयोजित किए जाएंगे। संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ, मस्ती श्याम नाम री, श्री श्याम अखंड ज्योति पाठ, श्री श्याम भजन संध्या, महाप्रसादी सहित अन्य कई कार्यक्रम आयोजित होंगे।
उन्होने बताया कि 11 फरवरी को श्याम नाम री मस्ती कार्यक्र में का आयोजन किया जाएगा। इसके अंतर्गत हल्दी, मेहंदी एवं वृन्दावन की नृत्य नाटिका की ओर से फूलों की होली खेली जाएगी। 12 फरवरी को श्री श्याम मंदिर प्रांगण में पाठ वाचक मनीष शर्मा कलकत्ता की और से श्री श्याम अखंड ज्योति पाठ का वाचन किया जाएगा।13 फरवरी को मंदिर प्रांगण में विशाल श्री श्याम भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। जिसमे मुख्य भजन गायक धमाल किंग संजू शर्मा कलकत्ता, अजय शर्मा दौसा, संजय अग्रवाल टोंक होंगे। 14 फरवरी को नूतन गर्भगृह में बाबा श्याम विराजमान किए जाएंगे।
इन्होने किया स्वागत


अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन, अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन, अग्रवाल युवा विकास परिषद , व्यापार महासंघ, रोटरी क्लबए, इनरव्हील क्लब , मोदी फैंस क्लब, श्री कल्याण पदयात्रा संघ, श्री श्याम बस यात्रा समिति सहित अन्य ने शोभा यात्रा का स्वागत किया।
ये रहे मौजूद

कांग्रेस उपाध्यक्ष दिनेश चौरासिया, कांग्रेस महासचिव सुनील बंसल,कांग्रेस महासचिव, हंसराज गाता, महेश बंसल,बृजमोहन शर्मा एड्वोकेट, गिर्राज गोयल एड्वोकेट, भगवान भंडारी, व्यापर महासंघ जिलाध्यक्ष मनीष बंसल, व्यापार महासंघ महामंत्री आनंद बम, केआर खान, बृजमोहन गुप्ता, डॉ आशीष सिंघल, डॉ विशाल अग्रवाल, संजय गर्ग, दीपू गर्ग, विमल गोयल, मनीष गोयल, प्रमोद मोदी, विनोद चौरासिया, दिनेश साइवाड, राजेश समर्पित, शेलु गर्ग,योगेश बंसल,सोनू बंसल,लक्की भगत, टोनू गोयल, गिर्राज विजय, सुरजीत सिंघल, चिंकी सिंघल, अंशुल जैन, प्रिंस विजय, ललित विजय, सन्नी बंसल, कुशल सोनी, अक्षत गर्ग, नवल गौतमएजैनु जैन, मनमोहन विजय, आशीष विजय, सोमिल विजय, अरुण विजय, विपुल जैन, शुभम जैन, कमल जायसवाल, सज्जन सिंह नरुका, सुनील जैन, पारस झालरा, मोहित गोयल, राज सैनी, कैलाश लक्षकार, सहित मंडल परिवार के कई सदस्य मौजूद थे।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8shkhk

Hindi News/ Tonk / श्रीश्याम बाबा के जयकारों से गूंजा नवाबी शहर टोंक, चांदी के रथ में ठाकुर जी को कराया नगर का भ्रमण

ट्रेंडिंग वीडियो