scriptvideo: अग्रवाल समाज चौरासी युवा परिषद की नवीन कार्यकारिणी का हुआ शपथ ग्रहण समारोह | New executive swearing-in ceremony | Patrika News
टोंक

video: अग्रवाल समाज चौरासी युवा परिषद की नवीन कार्यकारिणी का हुआ शपथ ग्रहण समारोह

युवा परिषद के विनोद कुमार ने कहा कि सभी के सकारात्मक सहयोग से ही कोई भी कार्य संभव है।
 

टोंकJan 14, 2018 / 09:55 am

pawan sharma

 पदभार ग्रहण एवं शपथ ग्रहण समारोह

मालपुरा. अग्रवाल समाज चौरासी युवा परिषद ब्लॉक मालपुरा की नवीन कार्यकारिणी का पदभार ग्रहण एवं शपथ ग्रहण समारोह शनिवार को अग्रवाल सेवा सदन डिग्गी में हुआ।

मालपुरा. अग्रवाल समाज चौरासी युवा परिषद ब्लॉक मालपुरा की नवीन कार्यकारिणी का पदभार ग्रहण एवं शपथ ग्रहण समारोह शनिवार को अग्रवाल सेवा सदन डिग्गी में हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि अग्रवाल समाज चौरासी के अध्यक्ष हुकमचन्द जैन ने कहा कि युवाओं की समाज विकास एवं उसके उत्थान में वर्तमान समय में महत्वपूर्ण भागीदारी होती है।
मंत्री अनिल सूराशाही ने कहा कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में बदलते व्यापार के परिदृश्य में युवाओं को अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए समाज के लिए समय देने की आवश्यकता है। युवा परिषद के विनोद कुमार ने कहा कि सभी के सकारात्मक सहयोग से ही कोई भी कार्य संभव है। समारोह को समाज चौरासी के कोषाध्यक्ष गोविन्द जैन, मित्तल, ब्लॉक अध्यक्ष शांतीलाल जैन, युवा परिषद् के मंत्री मनीष जैन टोरडी ने भी सम्बोधित किया।

विनोद ने नवीन कार्यकारिणी के संरक्षक, राकेश जैन, चम्पालाल सूराशाही, पवन कुमार संगम, ब्लॉक युवा अध्यक्ष अभिषेक जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजकुमार जैन, पदमचन्द जैन, उपाध्यक्ष अनिल जैन, राकेश कुमार, महामंत्री पारस चन्द जैन, मंत्री अंकित अग्रवाल, सह-मंत्री दिलीप जैन, राकेश कुमार, संगठन मंत्री ऋषभ अग्रवाल, पन्नालाल जैन, शंकरलाल जैन, प्रचार मंत्री दिलखुश जैन, संास्कृतिक मंत्री, दीपक सूराशाही, कोषाध्यक्ष शिखरचन्द जैन, विवाह संयोग प्रकोष्ठ अरविन्द मित्तल, सामाजिक जागृति प्रकोष्ठ पवन मोदी, मेडिकल सहायता प्रकोष्ठ डॉ. आलोक मित्तल, कॅरियर गाइडेंस प्रकोष्ठ मुकेश जैन, सुशील गोयल, कर्मचारी-अधिकारी प्रकोष्ठ पुनित जैन तथा सदस्य मनीष जैन, पंकज जैन व रामप्रसाद जैन को पद की शपथ दिलवाई गई।

सम्मान समारोह पर चर्चा की
टोंक. रैदास ऐरवाल समाज की बैठक शनिवार को गांधीपार्क में हुई। बैठक में 31 जनवरी को रैदास जयन्ती व सम्मान समारोह पर चर्चा हुई। समिति के कोषाध्यक्ष घांसीलाल ने बताया कि समारोह में दसवीं व बारहवीं कक्षा में 75 फीसदी से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। बैठक में कैलाश, राधेश्याम, शंकरलाल, जितेन्द्र, प्रकाश ने विचार व्यक्त किए।
क्रिकेट प्रतियोगिता
टोडारायसिंह. रतवाई में बालाजी क्रिकेट क्लब की ओर से रविवार से चार दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता शुरु होगी। क्लब के श्योराज गुर्जर ने बताया कि प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में अतिथि डीआर रामचन्द्र गुर्जर, केसरलाल चौधरी, सतवीर चौधरी, नरेन्द्र सिंह, कैलाश धाकड़, विजय सिंह, सरपंच रेखा देवी होंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो