scriptvideo: अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिरी पिकअप , एक वृद्ध की हुई मौत , बालिक समेत तीन जने भी गम्भीर हुए घायल | One killed, three injured in accident | Patrika News
टोंक

video: अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिरी पिकअप , एक वृद्ध की हुई मौत , बालिक समेत तीन जने भी गम्भीर हुए घायल

सभी राजमार्ग स्थित गैरोली मोड़ से पिकअप में सवार होकर धुवांकलां जा रहे थे। गैराली गांव से पहले तालाब स्थित घुमाव में चालक का नियंत्रण बिगड़ गया ओर पिकअप गहरे गड्ढे में पलट गई।
 

टोंकSep 22, 2018 / 09:10 am

pawan sharma

one-killed-three-injured-in-accident

जयपुर-कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग से गैरोली की ओर जाने वाले मार्ग स्थित तालाब के पास घुमाव पर शुक्रवार को अनियंत्रित होकर पिकअप पलट गई। इसमें एक वृद्ध की मौत हो गई तथा बालिक समेत तीन जने घायल हो गए।

बंथली. जयपुर-कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग से गैरोली की ओर जाने वाले मार्ग स्थित तालाब के पास घुमाव पर शुक्रवार को अनियंत्रित होकर पिकअप पलट गई। इसमें एक वृद्ध की मौत हो गई तथा बालिक समेत तीन जने घायल हो गए। एम्बुलेंस से घायलों को दूनी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जहां घायल बालिका समेत तीनों को टोंक रैफर कर दिया। सरोली पुलिस चौकी प्रभारी राजेन्द्रप्रसाद शर्मा ने बताया कि मृतक धुवांकलां निवासी मूलचन्द (60) पुत्र भूरा भांड़ है। घायलों में धुवांकलां निवासी माया पुत्री चतुर्भुज भांड़, तुलसी पत्नी चतुर्भुज भांड़ तथा डालनिया थाना फागी जिला जयपुर निवासी पूजा पुत्री श्यामा भांड़ है।
उन्होंने बताया कि ये सभी राजमार्ग स्थित गैरोली मोड़ से पिकअप में सवार होकर धुवांकलां जा रहे थे। गैराली गांव से पहले तालाब स्थित घुमाव में चालक का नियंत्रण बिगड़ गया ओर पिकअप गहरे गड्ढे में पलट गई। कांस्टेबल राजेन्द्र चौधरी ने ग्रामीणों की मदद से पिकअप में फंसे घायलों को निकालकर दूनी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने पिकअप को जब्त कर लिया। वहीं चालक फरार हो गया।
पिकअप व बाइक में हुई भिड़ंत में एक युवक की मौत

मालपुरा. उपखंड के डिग्गी थाना अंतर्गत डूंगरी कलां ग्राम के निकट एक पिकअप व बाइक में हुई भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई। मृतक पीपलू तहसील के नया गांव कैलाशपुरी निवासी सुरेश चौधरी (25)है। घटना की सूचना मिलते ही डिग्गी थाना प्रभारी नियाज मोहम्मद मौके पर पहुंचे।
जहां ग्रामीणों ने दूध लेकर आने वाली पिकअप गाडिय़ों की गति पर नियंत्रण करने की मांग को लेकर हंगामा किया। वहीं चालक मौके से फ रार हो गया। पुलिस ने समझाइश कर शव डिग्गी पीएचसी में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

चालक की मौत
शिवदासपुरा. थाना इलाके में गुरुवार रात सब्जियों से भरा मिनी ट्रक शिवदासपुरा रिग रोड हाइवे अंडरपास पर डिवाइडर से टकराकर पलट गया। ट्रक के नीचे दबने से चालक की मौत हो गई, जबकि 4 अन्य लोग घायल हो गए।
थानाधिकारी जितेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि टोंक से सब्जियां भरकर जयपुर स्थित मुहाना मण्डी जाते समय रात को ट्रक पलट गया। सब्जियां सडक़ पर बिखरने से लगा जाम पुलिस ने खुलवाया। हादसे में चालक मन्नालाल पुत्र चन्दालाल बैरवा निवासी चिरोज गांव, टोंक जिला, बरोनी थाना की मौत हो गई। वहीं घायलों में चिरंजीलाल, राजेश, गजानन्द वर्मा, राजेश घायल हो गए।

Home / Tonk / video: अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिरी पिकअप , एक वृद्ध की हुई मौत , बालिक समेत तीन जने भी गम्भीर हुए घायल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो