scriptजनप्रतिनिधि जनता के मुद्दों पर ध्यान देंगे तभी तो होगा क्षेत्र का विकास | Only then will the development of the area | Patrika News
टोंक

जनप्रतिनिधि जनता के मुद्दों पर ध्यान देंगे तभी तो होगा क्षेत्र का विकास

टोंक. विधानसभा क्षेत्र के विकास आमजन की आवश्यता के अनुरूप हो, इसके लिए पत्रिका समूह की ओर से जन एजेंडा बनाने की कार्यवाही की प्रक्रिया के तहत बैठकें हुई।

टोंकSep 20, 2018 / 01:49 pm

Kamal Bairwa

 बैठक

टोंक में बुधवार को आयोजित बैठक में चर्चा करते शहर के गणमान्य लोग।

टोंक. विधानसभा क्षेत्र के विकास आमजन की आवश्यता के अनुरूप हो, इसके लिए पत्रिका समूह की ओर से जन एजेंडा बनाने की कार्यवाही की प्रक्रिया के तहत बुधवार को जिले के विभिन्न स्थानों पर बैठकें हुई। इसमें सामने आया कि हर बार विधानसभा चुनाव में पार्टियां विकास की बातें तो करती है, लेकिन जनसमस्या वहीं की वहीं रह जाती है। ऐसे में टोंक में हुई बैठक में कई मुद्दे ऐसे निकल कर सामने आए जिस पर सरकार ध्यान ही नहीं दे रही है।आने वाले विधानसभा चुनाव के बाद सरकार इन पर ध्यान दें तो टोंक विधानसभा क्षेत्र के लोग विकास के पथ पर तेजी से बढ़ जाएंगे।
बैठक में उद्योगपति मोईनुद्दीन निजाम ने कहा कि शहर में स्थापित फैक्ट्रियां सरकार की अनदेखी के चलते धीरे-धीरे बंद हो रही है। अब तक ३५ फैक्ट्रियां बंद होने से हजारों लोग बेरोजगार हो गए। जनप्रतिनिधि ऐसे काम नहीं करते, जिससे जनता को सीधे लाभ मिल सके। इसके लिए मूलभूत सुविधाओं के लिए योजना बननी चाहिए। शिक्षा के क्षेत्र में कदम उठाना होगा। किसान नेता हंसराज चौधरी ने कहा कि सालों से चली आ रही रेल की मांग पूरी हो। नए उद्योगों की स्थापना की जाए।
मेडिकल व इंजीनियरिंग के कॉलेज खुले। भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने कहा कि उद्योगों को बढ़ावा दिया जाए तो बेरोजगारों को शहर नहीं छोडऩा पड़े। इससे विकास भी होगा। हालांकि भाजपा सरकार ने विकास कराया है। कांग्रेस जिला महामंत्री दिनेश चौरासिया ने कहा कि सरकार मूलभूत सुविधाओं की योजनाएं तो बनाती है, लेकिन उनकी क्रियांविति सही तरीके से नहीं हो पाती। ऐसे में लोग योजनाएं होकर भी उससे वंचित रह जाते हैं। जिलामुख्यालय पर प्रतिदिन जलापूर्तिहोनी चाहिए, जो हो नहीं रही है। उच्च शिक्षा के केन्द्र खोले जाने चाहिए।
कर्मचारी नेता रोहिताश्व कुमावत ने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद आने वाली सरकार कर्मचारी हित में योजनाएं तैयार करें। वहीं कर्मचारी भी सरकार की योजना को लोगों तक पहुंचाए। कांग्रेस मानवाधिकार विभाग के प्रदेश सचिव इम्तियाज अली खान ने कहा कि ऐसी कमेटी बने जो विधानसभा क्षेत्र में चलने वाली योजनाओं की मॉनीटरिंग करे। इससे योजना का काम तय समय पर गुणवत्तापूर्ण हो।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो