scriptसंतुष्टपूर्ण जवाब नही मिलने पर पंचायत समिति सदस्यों ने किया बैठक का बहिष्कार | Panchayat committee members boycott meeting | Patrika News
टोंक

संतुष्टपूर्ण जवाब नही मिलने पर पंचायत समिति सदस्यों ने किया बैठक का बहिष्कार

बैठक में पंचायत समिति सदस्यों द्वारा ठप पड़े विकास कार्यों को शुरू करवाने के मुदद्े उठाए जाने की बात को लेकर हुए हंगामें के बाद बैठक का बहिष्कार कर दिया गया।

टोंकOct 13, 2019 / 03:37 pm

jalaluddin khan

संतुष्टपूर्ण जवाब नही मिलने पर पंचायत समिति सदस्यों ने किया बैठक का बहिष्कार

संतुष्टपूर्ण जवाब नही मिलने पर पंचायत समिति सदस्यों ने किया बैठक का बहिष्कार

अलीगढ़. कस्बे स्थित पंचायत समिति में साधारण सभा की बैठक पंचायत समिति सभागार में प्रधान ममता जाट की अध्यक्षता में शुरू हुई। बैठक में प्रधान ममता जाट सहित पंचायत समिति सदस्य राधेश्याम वर्मा, बाबूलाल मीना, रामभरोस मीना आदि ने विकास अधिकारी मुकेश पोरवाल पर ठप पड़े विकास कार्यों में शुरू करवाने आदि मुद्दा उठाया गया।
इस पर विकास अधिकारी पोरवाल द्वारा प्रधान व पंचायत समिति सदस्यों को संतुष्ट पूर्ण जवाब नही देने पर प्रधान ममता जाट सहित अन्य पंचायत समिति सदस्यों द्वारा नाराज होकर साधारण सभा की बैठक को स्थगित कर चले गए।
इसके बाद प्रधान ममता जाट के नेतृत्व में पंचायत समिति सदस्य राधेश्याम वर्मा, बाबूलाल मीना, रामभरोस मीना आदि ने टोंक जाकर जिला परिषद टोंक सीईओ नवनीत कुमार से मिलकर मामले को लेकर ज्ञापन सौंपा। इसके बाद उपप्रधान नन्दकिशोर साहू की अध्यक्षता में साधारण सभा की बैठक शुरू की गई। बैठक में योजनाओं की प्रगति की समीक्षा व चर्चा की गई।
परिसीमन पर जताई आपत्ति, सौंपा ज्ञापन
बनेठा. ढिकरिया जाटान के ग्रामवासियों ने उनियारा उपखण्ड कार्यालय पहुंचकर ढिकरिया जाटन गांव को सुरेली ग्राम पंचायत से कुण्डेर ग्राम पंचायत में जोड़े जाने का विरोध जताया तथा सुरेली ग्राम पंचायत में ढिकरिया जाटान ग्राम को यथावत रखने की मांग की।
ढिकरिया जाटान निवासी मधुसुधन शर्मा, बजरंगलाल जाट, सीताराम सहित अनेक ग्रामवासियों ने ग्राम पंचायत के परिसीमन के दौरान ढिकरिया जाटान गांव को कुण्डेर ग्राम पंचायत में स्थानान्तरित किए जाने पर आपत्ति जताई है। उधर गोठडा ग्राम पंचायत से खातोला एवं याकूबपुरा गांव को रानीपुरा पंचायत में लगाए जाने का ग्रामीणों ने विरोध किया है।
शिक्षक संघ में अंसतोष
उनियारा. राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने यहां मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण नहीं किए जाने पर राज्य सरकार के प्रति अंसतोष जताया है।
इस सम्बन्ध में संघ के अध्यक्ष मोहर सिंह गूर्जर एवं मंत्री राजेन्द्र सिंह गौड की अगुवाई में उपखण्ड अधिकारी को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि संघ ने समय-समय पर शिक्षकों की समस्याओं की ओर ज्ञापन सौंपकर ध्यान आकर्षित करवाया है। लेकिन सरकार द्वारा आज तक कोई ध्यान नही दिया गया।
जिससे न केवल शिक्षक वर्ग अंसतुष्ट है। ज्ञापन सौंपने वालों में तहसील अध्यक्ष एवं मंत्री के अतिरिक्त महावीर शर्मा, सत्यनारायण शर्मा, विशाल स्वामी, आशाराम मीणा, रामस्वरूप सैनी, हंसराज तंवर, गिर्राज गूर्जर, सुरज्ञान सिंह, राजेन्द्र गुर्जर आदि मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो