scriptबेपरवाह लोग, ना मास्क ना सामाजिक दूरी, लापरवाही पड़ सकती है भारी | People forgot to follow social distance and masks | Patrika News
टोंक

बेपरवाह लोग, ना मास्क ना सामाजिक दूरी, लापरवाही पड़ सकती है भारी

कोरोना के मामले कम होते ही लोग बेपरवाह होकर मास्क लगाना एवं सोशल डिस्टेंस की पालन करना पूरी तरीके से भूल गए हैं। इससे जाहिर होता है कि लोगों में अब कोरोना का खौफ बिल्कुल नहीं रहा है।

टोंकFeb 27, 2021 / 09:07 pm

pawan sharma

बेपरवाह लोग, ना मास्क ना सामाजिक दूरी, लापरवाही पड़ सकती है भारी

बेपरवाह लोग, ना मास्क ना सामाजिक दूरी, लापरवाही पड़ सकती है भारी

टोंक. जिले में कोरोना के मामले कम होते ही लोग बेपरवाह होकर मास्क लगाना एवं सोशल डिस्टेंस की पालन करना पूरी तरीके से भूल गए हैं। इससे जाहिर होता है कि लोगों में अब कोरोना का खौफ बिल्कुल नहीं रहा है। लोगों की लापरवाही के कारण कोरोना मुक्त होने के बाद कही फिर से जिला इसकी गिरफ्त में न आ जाए। महामारी पर नियंत्रण के लिए सरकार की ओर से लॉकडाउन तक लगाया गया था।
इसके बावजूद लोग मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंस की पालना करने में लापरवाह बने हुए हैं। विशषज्ञों के अनुसार अस्पताल, बाजार, बस स्टेण्ड, सब्जी मण्डी, सरकारी कार्यालय , दूकान, नाश्ता एवं ज्यूस सेन्टर और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन न होना कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को बढ़ावा मिल सकता है। लोगों को न तो कोरोना वायरस के संक्रमण का डर है और न ही इसको लेकर सावधानी बरती जा रही है। शहर के मुख्य बाजार में भी लोगों बिना मास्क के नजर आ रहे है।
अब तक 3804 पॉजिटिव

जिले में कोरोना को लेकर गत वर्ष मार्च 2020 में 49, अप्रैल में 3059, मई में 4098, जून में 3968, जुलाई में 6215, अगस्त में 7265, सितम्बर में 7687, अक्टूबर में 6186, नवम्बर में 13328, दिसम्बर में 13753, व जनवरी 2021 में 7850, फरवरी में अब तक 4146 जनों सहित कुल 77733 कोरोना जांच के लिए सैम्पल लिए गए है, जिनमें मार्च 2020 लिए गए सभी सैम्पलों की रिपोर्ट नेगेटिव रही थी। अब तक कुल 3804 कोरोना पॉजिटिव मिले है।
कोरोना संक्रमण के मामले कम हुए हैं, लेकिन संक्रमण का खतरा बरकरार है। इसलिए कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाए जाएं और सोशल डिस्टेंस का भी पालन करें।
डॉ.अशोक कुमार यादव, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, टोंक

Home / Tonk / बेपरवाह लोग, ना मास्क ना सामाजिक दूरी, लापरवाही पड़ सकती है भारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो