scriptRajasthan Election Voting Live: लोकतंत्र के महाकुम्भ के लिए भागीरथों की फौज तैयार, इतने लोगों के जिम्मे है ये काम | Polling staff for balloting centers taking material | Patrika News
टोंक

Rajasthan Election Voting Live: लोकतंत्र के महाकुम्भ के लिए भागीरथों की फौज तैयार, इतने लोगों के जिम्मे है ये काम

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

टोंकDec 06, 2018 / 06:38 pm

pawan sharma

polling-staff-for-balloting-centers-taking-material

लोकतंत्र के महाकुम्भ के लिए भागीरथों की फौज तैयार, इतने लोगों के जिम्मे है ये काम

टोंक. विधानसभा चुनाव में मतदान शुक्रवार सुबह 8 बजे से शुरू होगा। इसके लिए कर्मचारियों की फौज तैयार है। उन्हें राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्रशिक्षण दिया गया। इसके बाद कर्मचारियों के दल मतदान सामग्री लेकर मतदान केन्द्रों के लिए रवाना हो गए। जिला निर्वाचन अधिकारी आर. सी. ढेनवाल ने बताया कि विधानसभावार सुरक्षा योजना तैयार की गई है।
इसमें एक हजार 105 मतदान केन्द्रों पर 112-112 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर पुलिस अधिकारी लगाए गए हैं। इन पर 10 से 12 मतदान केन्द्रों का दायित्व होगा। चारों विधानसभा क्षेत्रों में 9 एरिया मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। वहीं 313 संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर अतिरिक्त पुलिस व केन्द्रीय सुरक्षा बलों का जाप्ता तैनात रहेगा। इसके लिए 9 सीपीएफ तथा दो आरएसी की टुुकड़ी अलग से बुलाई गई है।
पुलिस की 112 मोबाइल पार्टी तैनात रहेगी। हर विधानसभा क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रभारी के रूप में नियुक्त रहेंगे। साथ ही 49 बूथों पर वैब कास्टिंग की व्यवस्था रहेगी। उन पर लाइव कैमरा रहेगा। इसी तरह 102 मतदान केन्द्रंो पर माइक्रो ऑब्जर्वर लगाए गए हैं। पोलिंग पार्टी के आने-जाने के रास्तों पर 31 चैक-पोस्ट बनाई गई है। इसके अलावा 112 मोबाइल पार्टी जिले में लगाई गई है।

Home / Tonk / Rajasthan Election Voting Live: लोकतंत्र के महाकुम्भ के लिए भागीरथों की फौज तैयार, इतने लोगों के जिम्मे है ये काम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो