पद दंगल सांस्कृतिक पहचान के प्रतीक - सरोज बंसल
टोंक. पद दंगल के माध्यम से पौराणिक कथाओं के आधार पर ही आमजन को तत्कालीन घटनाओं से रुबरु करवा कर उनकी जानकारी दी जाती है। यह बात टोंक जिला प्रमुख सरोज बंसल ने बनेठा क्षेत्र में पद दंगल कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहे।

पद दंगल सांस्कृतिक पहचान के प्रतीक - सरोज बंसल
टोंक. पद दंगल के माध्यम से पौराणिक कथाओं के आधार पर ही आमजन को तत्कालीन घटनाओं से रुबरु करवा कर उनकी जानकारी दी जाती है। यह बात टोंक जिला प्रमुख सरोज बंसल ने बनेठा क्षेत्र में पद दंगल कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहे।
रूपपुरा गाम पंचायत के फत्तेहगंज ग्राम के समीप खैराड़ी महादेव मंदिर मे बुधवार को पांच गांवों के ग्रामीणों के तत्वावधान में कन्हैया पद दंगल कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमे मुई सवाई माधोपुर एवं खोहल्या ग्राम की पद दंगल पार्टियों द्वारा पौराणिक एवं धार्मिक कथाओं का बखान किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला प्रमुख सरोज बंसल थे। जबकि अध्यक्षता पंचायत समिति सदस्य फोरन्ती देवी ने की, वही बूंदी भाजपा जिला प्रभारी नरेश बंसल, पंचायत समिति सदस्य नरेंद्र सैनी, सरपंच बीना देवी, सूथंड़ा सरपंच सांवरमल गुर्जर, पीजी कॉलेज टोंक अध्यक्ष धारा सिंह फागणा, विहिप उनियारा अध्यक्ष कौशल गुर्जर विशिष्ट अतिथि रहे।
कार्यक्रम के दौरान रामगंज, रामपुरा धाकड़ान, ककोड़, सरदारपुरा ,बनेठा, रूपपुरा, श्रीपुरा, फत्तेहगंज, विजयपुरा, रमजानगंज, किशनगंज, रघुनाथपुरा, रामरतनपुरा सहित कई अन्य गांवो के कई ग्रामीण उपस्थित थे।
गायों को खिलाया चारा
टोंक. मकर संक्रांति पर्व पर रोटरी क्लब टोंक एवं इनर व्हील क्लब टोंक की ओर से दूधिया बालाजी मंदिर परिसर स्थित गोशाला में गायों को हरा चारा खिलाया गया।
इसमें सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया, जिला प्रमुख सरोज बंसल, पूर्व सभापति लक्ष्मी देवी जैन, रोटरी क्लब अध्यक्ष बाबू लाल वर्मा, इनर व्हील क्लब अध्यक्ष ऋचा सिंहल, सचिव चन्द्र शेखर जैन, ममता गर्ग, ब्रिज मोहन गुप्ता, बेनी प्रसाद जैन, गीता माहेश्वरी आदि ने गायों को हरा चारा एवं गुड खिलाया। इस दौरान गौ सेवकों का सामान किया गया।
अब पाइए अपने शहर ( Tonk News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज