scriptप्रजामण्डल डिस्पेंसरी में प्रतिदिन मिलेगा रोगियों को उपचार | Prajamandal dispensary inaugurated | Patrika News
टोंक

प्रजामण्डल डिस्पेंसरी में प्रतिदिन मिलेगा रोगियों को उपचार

श्रीव्यापार महासंघ की ओर से गोद ली गई प्रजामण्डल डिस्पेंसरी का उद्घाटन जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल ने किया।

टोंकSep 23, 2021 / 05:03 pm

pawan sharma

प्रजामण्डल डिस्पेंसरी में प्रतिदिन मिलेगा रोगियों को उपचार

प्रजामण्डल डिस्पेंसरी में प्रतिदिन मिलेगा रोगियों को उपचार

टोंक. शहर के बड़ा तख्ता क्षेत्र में श्रीव्यापार महासंघ की ओर से गोद ली गई प्रजामण्डल डिस्पेंसरी का उद्घाटन बुधवार को जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल ने किया। इस दौरान कलक्टर ने कहा कि शहर के भामाशाह, दानदाता, व्यापारी, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं सामाजिक सरोकार से जुड़े कामों में सकारात्मक भूमिका निभा रहे हैं। प्रजामण्डल डिस्पेंसरी में प्रतिदिन 150 की ओपीडी रहेगी।
इससे क्षेत्र के लोगों को फायदा मिलेगा। साथ ही जिला सआदत अस्पताल का भार कम होगा। एडीएम मुरारी लाल शर्मा ने भी विचार व्यक्त किए। श्री व्यापार महासंघ के अध्यक्ष मनीष बंसल ने डिस्पेंसरी को स्थापित करने में जिला प्रशासन एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग का आभार व्यक्त किया।

इस दौरान उपखण्ड अधिकारी नित्या के. नगर परिषद आयुक्त धर्मपाल जाट, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एस. एस. अग्रवाल, डिप्टी कन्ट्रोलर बी. एल. मीणा, चिकित्सक फराह खान, पार्षद सुनील बंसल, महामंत्री आनंद वर्धन बम, डिस्पेंसरी संचालन समिति अध्यक्ष राजू सायवाड़, राजीव बंसल, मोइन निजाम, सूरज गर्ग आदि मौजूद थे।

छात्र-छात्राओं को सोलर लाइट उपकरण वितरित

टोडारायसिंह. उपखण्ड के हमीरपुर में विद्युत कनेक्शनों से वंचित आधा दर्जन छात्र-छात्राओं को यहां राजीव गांधी सेवा केन्द्र में विधायक सचिन पायलट की ओर से सोलर लाइट यंत्र वितरित किए गए।

भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर आयोजित कार्यक्रम में हमीरपुर सरपंच गीता देवी जाट के आथित्य में हमीरपुर निवासी छात्र राजेश, राकेश व छात्रा सायरी, रिंकू, खुशबू व पूजा बैरवा को सोलर लाइट यंत्र दिए गए।
इस दौरान समाजसेवी गोवर्धनलाल जाट, कनिष्ठ लिपिक नाथूलाल सैनी, पंचायत सहायक धन्नालाल जाट, सूरजमल बैरवा, उपसरपंच मदनलाल गुर्जर, वार्ड पंच गोवर्धन खारोल आदि मौजूद थे।

Home / Tonk / प्रजामण्डल डिस्पेंसरी में प्रतिदिन मिलेगा रोगियों को उपचार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो