scriptसचिन पायलट ने विधानसभा क्षेत्र टोंक से बीजेपी और सीएम पर साधा निशाना, राम मंदिर मुद्दे पर बोले ये बात | Rajasthan election 2018 : Sachin Pilot Big Statement on CM Raje, BJP | Patrika News
टोंक

सचिन पायलट ने विधानसभा क्षेत्र टोंक से बीजेपी और सीएम पर साधा निशाना, राम मंदिर मुद्दे पर बोले ये बात

सचिन पायलट ने अपने विधानसभा क्षेत्र टोंक से किया बीजेपी और सीएम पर साधा निशाना, राम मंदिर मुद्दे पर बोले ये बात

टोंकNov 24, 2018 / 06:32 pm

rohit sharma

टोंक।

प्रदेश में Rajasthan Vidhansabha Election 2018 चुनावों के लिए पार्टियां जहां तेजी से तैयारियों में जुटी है वहीं एक दूसरे पर तंज और बयानबाजियों की राजनीति करने से पीछे नहीं हट रही है। हाल ही में राजस्थान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने बीजेपी और सीएम पर निशाना साधा। इस दौरान पायलट ने कहा ‘प्रदेश और केंद्र में आपकी सरकार है फिर भी राजस्थान में किसान आतमहत्या कर रहा है, बेरोजगार युवा नौकरी के अभाव में आत्महत्या कर रहे हैं, रोजाना करीब 15 महिलाओं के बलात्कार हो रहे हैं लेकिन सरकार कुछ नहीं कर रही है’
खास रिपोर्ट में देखें की पायलट ने सरकार सहित मुख्यमंत्री राजे को कई बार निशाने पर लिया। वहीं पायलट ने सरकार के खिलाफ आरोप पत्र पेश किया है। 21 पेज के पत्र में प्रदेश में बेरोजगारी, किसानों की अनदेखी, घोटाले, कर्ज माफी, महिला अपराध बढऩे एवं राजकोषीय घाटे समेत कई प्रकार के आरोप सरकार पर लगाए गए हैं।

Home / Tonk / सचिन पायलट ने विधानसभा क्षेत्र टोंक से बीजेपी और सीएम पर साधा निशाना, राम मंदिर मुद्दे पर बोले ये बात

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो