scriptधार्मिक कार्यक्रम: बैण्ड-बाजों के साथ कलश यात्रा निकाली | Religious program: Traveling the vault with band-bajh | Patrika News
टोंक

धार्मिक कार्यक्रम: बैण्ड-बाजों के साथ कलश यात्रा निकाली

श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान गंगा महोत्सव कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ। बैण्ड-बाजों की मधुर धुनों के साथ महिलाओं ने सिर पर कलश धारण कर कलश यात्रा निकाली।

टोंकMay 21, 2019 / 02:05 pm

MOHAN LAL KUMAWAT

Sweet tunes of band-bazoos

मालपुरा श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में उमड़े श्रद्वालु।

मालपुरा. उपखण्ड के चांदसेन गांव में समस्त ग्रामीणों की ओर से माली समाज धर्मशाला में 20 से 28 मई तक श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान गंगा महोत्सव कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ।

बैण्ड-बाजों की मधुर धुनों के साथ महिलाओं ने सिर पर कलश धारण कर कलश यात्रा निकाली। जगह-जगह लोगों ने पुष्पवर्षा कर कलश यात्रा का स्वागत किया।
श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान गंगा महोत्सव में कथावाचक पं. गिरिराज ने कहा कि श्रीमद् भागवत में सभी ग्रथों का सार समाया हुआ है। श्रीमद् भागवत कथा के श्रवण करने से कई पाप कर्मों का नाश होता है ।

रूद्राभिषेक में उमड़े श्रद्धालु
निवाई. निकटवर्ती गांव रजवास में आचार्य विष्णु गौड़, दीपक, रामअवतार, अंकित एवं योगेश विद्वान पण्डितों द्वारा मंडल विधान में शिवजी का रुद्राभिषेक किया गया।


इस दौरान मंत्रोचारण से आस-पास का वातावरण गुंजायमान हो गया। इस अवसर पर ओमप्रकाश शर्मा, चंद्रप्रकाश शर्मा, शिवराज शर्मा, शंकर शर्मा, रवि शर्मा, गायत्री शर्मा, पिंटू शर्मा, सोमेश शर्मा एवं सोमेश शर्मा सहित कई गांवों के श्रद्धालु मौजूद थे। रुद्राभिषेक में श्रद्धालुओं ने धार्मिक लाभ उठाया।

प्रतिष्ठा महोत्सव 25 मई से
राणोली कठमाणा. क्षेत्र के नानेर के रहीमपुरा उर्फ नयागांव में तीन दिवसीय सीताराम, हनुमत, शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम 25 से 27 मई सोमवार तक होगा।

प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में 25 मई को जलयात्रा, गणपति पूजन, प्रतिष्ठापन हवन, मूर्ति संस्कार, आरती, 26 मई को गणपति पूजन, हवन, मूर्ति विग्रह संस्कार, महाभिषेक, आरती तथा 27 मई पूजन, हवन के साथ अभीजित मुहुर्त में प्राण प्रतिष्ठा व पूर्णाहूति, महाआरती, महाप्रसादी के आयोजन होंगे।

Home / Tonk / धार्मिक कार्यक्रम: बैण्ड-बाजों के साथ कलश यात्रा निकाली

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो