scriptरियासत के नवाबों से जुड़ी प्रदर्शनी देखी | Saw the exhibition related to the Nawabs of the princely state | Patrika News
टोंक

रियासत के नवाबों से जुड़ी प्रदर्शनी देखी

आयुक्त रह गए अचम्भितछात्राओं ने बनाई रंगोलीटोंक महोत्सव का आयोजनटोंक. जिला प्रशासन और अंजुमन (सोसायटी) खानदान-ए-अमीरिया की ओर से चल रहे टोंक महोत्सव में मंगलवार को मौलाना अबुल कलाम आजाद अरबी फारसी शोध संस्थान में नवाबों से जुड़ी प्रदर्शनी लगाई गई।

टोंकNov 16, 2021 / 08:12 pm

jalaluddin khan

रियासत के नवाबों से जुड़ी प्रदर्शनी देखी

रियासत के नवाबों से जुड़ी प्रदर्शनी देखी

रियासत के नवाबों से जुड़ी प्रदर्शनी देखी

आयुक्त रह गए अचम्भित
छात्राओं ने बनाई रंगोली
टोंक महोत्सव का आयोजन
टोंक. जिला प्रशासन और अंजुमन (सोसायटी) खानदान-ए-अमीरिया की ओर से चल रहे टोंक महोत्सव में मंगलवार को मौलाना अबुल कलाम आजाद अरबी फारसी शोध संस्थान में नवाबों से जुड़ी प्रदर्शनी लगाई गई।

इसका मुख्य अतिथि नगर परिषद आयुक्त धर्मपाल जाट ने अवलोकन किया। वे प्रदर्शनी देख अचम्भित हो गए। उन्होंने प्रदर्शनी में लगी रियासत से जुड़ी कई चीजों का देखा। इससे पहले आयुक्त धर्मपाल ने फीता काटकर प्रदर्शनी की शुरुआत की।

उन्होंने नवाबों से सम्बन्धित सिक्के, चित्र, कैलीग्राफी आदि देखी। कार्यक्रम की अध्यक्ष पार्षद गुलरोज ने की। इस मौके पर सोसायटी अध्यक्ष यूनुस अली, सचिव हामिद अली, अब्दुल मुनीम, अनवर अली, इकबाल हसन जुगनू, अशोक कुमार मीणा, सुरेशपाल, राजेश चंदेल, जाहिद अंसारी, निदेशक सौलत अली आदि मौजूद थे।

सोसायटी प्रवक्ता जुनेद असलम ने बताया कि इसके बाद नेहरू कॉलेज में टोंक महोत्सव के तहत रंगोली, मेहंदी व मांडना प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि पार्षद गुलरोज बानो थी। उन्होंने रंगोली का अवलोकन किया। इस दौरान निदेशक आदित जौहरी, रबीना, कृष्णा, आशा, सबा, मोनिका, ममता, सुमन शर्मा, आशा लता आदि मौजूद थे।
प्रवक्ता जुनैद असलम ने बताया कि टोंक महोत्सव के तहत बुधवार को बैडमिंटन, टेनिस, गुरुवार को सेमिनार, ऑल इंडिया मुशायरा, 19 को बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, 20 को कवि सम्मेलन तथा 21 नवम्बर को समापन व पुरस्कार वितरण होगा।
इससे पहले सोमवार को जिला प्रशासन और अंजुमन (सोसायटी) खानदान-ए-अमीरिया की ओर से टोंक महोत्सव सोमवार से शुरू हुआ। इसके तहत सोमवार सुबह मोतीबाग कब्रिस्तान में टोंक रियासत के प्रथम नवाब अमीरुद्दौला की मजार पर फातिहा ख्वानी हुई।

बाद में कुरान ख्वानी हुई। इसके बाद सआदत अस्पताल में मरीजों को फल वितरण किया गया। सोसायटी अध्यक्ष यूनुस अली खान व प्रवक्ता जुनैद असलम ने बताया कि टोंक महोत्सव के तहत पहले टोंक रियासत के प्रथम नवाब अमीरूद्दौल खां के जीवन पर प्रकाश डाला गया। साथ ही युवाओं को उनके बारे में बताया गया।

Home / Tonk / रियासत के नवाबों से जुड़ी प्रदर्शनी देखी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो