scriptvideo: मालपुरा में उपखण्ड अधिकारी अजय कुमार आर्य ने ध्वजारोहण कर प्रतिभाओं को किया सम्मानित | SDO organized flag hoisting in Malpura on Republic Day | Patrika News
टोंक

video: मालपुरा में उपखण्ड अधिकारी अजय कुमार आर्य ने ध्वजारोहण कर प्रतिभाओं को किया सम्मानित

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

टोंकJan 27, 2019 / 09:34 am

pawan sharma

sdo-organized-flag-hoisting-in-malpura-on-republic-day

video: मालपुरा में उपखण्ड अधिकारी अजय कुमार आर्य ने ध्वजारोहण कर प्रतिभाओं को किया सम्मानित

मालपुरा. मुख्यालय पर शनिवार को 70 वां गणतंत्र दिवस समारोह पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के उत्सव प्रागंण में मुख्य अतिथि उपखण्ड अधिकारी अजय कुमार आर्य की ओर से झण्डारोहण किया गया तथा 47 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया।
मुख्य समारोह में सुबह साढे 9 बजे उपखण्ड अधिकारी ने ध्वजारोहण किया वही आरएसी के जवानो ने गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी। झण्डारोहण के बाद पूर्व सैनिकों, एनसीसी, एनएसएस,केडेट्स के विद्यार्थियो ने मार्च फास्ट किया।
समारोह मे उपखण्ड क्षेत्र की 47 प्रतिभाओं का उत्कृष्ट कार्य करने पर मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। मुख्य समारोह में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोरधन लाल सोकरिया वृताधिकारी राजेश मलिक, थाना प्रभारी नवनीत व्यास, तहसीलदार मोहकम सिंह , प्रधान सरोज चौधरी, पालिकाध्यक्ष पुरूषोत्तम सैनी, सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
गणतंत्र दिवस पर पंचायत समिति में प्रधान सरोज चौधरी, केन्द्रीय भेड एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानर में निदेशक डॉ. अरूण कुमार तोमर, नगर पालिका में नवनियुक्त पालिकाध्यक्ष पुरूषोत्तम सैनी , रेखा देवी मेमोरियल संस्थान में जिला आयोजना समिति सदस्य एडवोकेट रवि कुमार जैन, बालिका विद्यालय में प्रधानाचार्या बीना वेदी, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य गिरधर सिंह, अभिभाषक संघ कार्यालय पर अध्यक्ष एडवोकेट रघुवीर सिंह आखतड़ी , लक्ष्मीबाई महिला महाविद्यालय में उप जिला प्रमुख अवधेश शर्मा झण्डारोहण किया।
मुख्य समारोह में वन विभाग, स्वास्थ्य विभाग,कृर्षि विभाग, महिला एंव बाल विकास विभाग, आदर्श विद्या मन्दिर की और से झंाकिया निकाली गई ।

Home / Tonk / video: मालपुरा में उपखण्ड अधिकारी अजय कुमार आर्य ने ध्वजारोहण कर प्रतिभाओं को किया सम्मानित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो