scriptSolar plates were blown away due to the storm in Riiko of Malpura | मालपुरा में तूफान से 2 करोड़ों का सिस्टम धराशायी, रीको में लगे प्लांट की सोलर प्लेटे टूट कर उड़ी | Patrika News

मालपुरा में तूफान से 2 करोड़ों का सिस्टम धराशायी, रीको में लगे प्लांट की सोलर प्लेटे टूट कर उड़ी

locationटोंकPublished: May 27, 2023 11:27:09 am

Submitted by:

pawan sharma

मालपुरा के औद्योगिक क्षेत्र में मिलों में लगी सोलर प्लेटें टूट कर उड़ कर चली गई जिससे औद्योगिक क्षेत्र में लगभग दो करोड़ रुपए के आसपास का नुकसान हुआ।

 

मालपुरा में तूफान से 2 करोड़ों का सिस्टम धराशायी, रीको में लगे प्लांट की सोलर प्लेटे टूट कर उड़ी
मालपुरा में तूफान से 2 करोड़ों का सिस्टम धराशायी, रीको में लगे प्लांट की सोलर प्लेटे टूट कर उड़ी
मालपुरा. औद्योगिक क्षेत्र में मिलों में लगी सोलर प्लेटें टूट कर उड़ कर चली गई जिससे औद्योगिक क्षेत्र में लगभग दो करोड़ रुपए के आसपास का नुकसान हुआ। तेज तूफान के चलते डिग्गी ग्राम में एक युवक की मौत हो गई। सात गंभीर रूप से घायल हुए। मुख्यालय पर सुबह 8 बजे तक 53 एमएम बरसात दर्ज की गई। तूफान से हुए नुकसान को लेकर प्रशासन ने उपखंड अधिकारी कार्यालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.