मालपुरा में तूफान से 2 करोड़ों का सिस्टम धराशायी, रीको में लगे प्लांट की सोलर प्लेटे टूट कर उड़ी
टोंकPublished: May 27, 2023 11:27:09 am
मालपुरा के औद्योगिक क्षेत्र में मिलों में लगी सोलर प्लेटें टूट कर उड़ कर चली गई जिससे औद्योगिक क्षेत्र में लगभग दो करोड़ रुपए के आसपास का नुकसान हुआ।


मालपुरा में तूफान से 2 करोड़ों का सिस्टम धराशायी, रीको में लगे प्लांट की सोलर प्लेटे टूट कर उड़ी
मालपुरा. औद्योगिक क्षेत्र में मिलों में लगी सोलर प्लेटें टूट कर उड़ कर चली गई जिससे औद्योगिक क्षेत्र में लगभग दो करोड़ रुपए के आसपास का नुकसान हुआ। तेज तूफान के चलते डिग्गी ग्राम में एक युवक की मौत हो गई। सात गंभीर रूप से घायल हुए। मुख्यालय पर सुबह 8 बजे तक 53 एमएम बरसात दर्ज की गई। तूफान से हुए नुकसान को लेकर प्रशासन ने उपखंड अधिकारी कार्यालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया।