scriptवैश्य समाज में नेतृत्व प्रदान करने की क्षमता -मेहता | Staying Organized Protecting Interests | Patrika News
टोंक

वैश्य समाज में नेतृत्व प्रदान करने की क्षमता -मेहता

वैश्य समाज में नेतृत्व प्रदान करने की क्षमता है जिसके लिए मजबूत संगठन की आवश्यकता है।
 

टोंकOct 27, 2017 / 01:34 pm

pawan sharma

शपथ ग्रहण समारोह

मालपुरा. जिला वैश्य महासम्मेलन की शाखा मालपुरा की नवगठित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह महेश सेवा सदन में हुआ।

मालपुरा.

जिला वैश्य महासम्मेलन की शाखा मालपुरा की नवगठित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह बुधवार शाम महेश सेवा सदन में हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि टोंक विधायक अजीत मेहता ने कहा कि वैश्य समाज को अपने हितों की रक्षा के लिए संगठित रहना होगा तथा एक सूत्र में बंध कर कार्य करने के लिए जागरूक होना होगा। मेहता ने कहा कि वैश्य समाज में नेतृत्व प्रदान करने की क्षमता है जिसके लिए मजबूत संगठन की आवश्यकता है।
अन्तरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेशाध्यक्ष आत्माराम गुप्ता ने कहा कि वैश्य महा सम्मेलन का मुख्य ध्येय सामाजिक एकता व विकास है। प्रदेश उपाध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता ने कहा कि वर्तमान समय की मांग को देखते हुए वैश्य समाज के सभी घटकों को एक मंच पर आकर कार्य करने की आवश्यकता है।
समारोह को जिलाध्यक्ष रामजीलाल खणूज, प्रदेश महामंत्री अरुण गुप्ता, बद्रीलाल बिणजारी, सरावगी समाज अध्यक्ष एडवोकेेट राजकुमार जैन, माहेश्वरी समाज अध्यक्ष द्वारका प्रसाद बाहेती, खण्डेलवाल समाज अध्यक्ष रामबाबू हलवाई व सरंक्षक सीताराम डालमिया ने भी सम्बोधित किया।
समारोह में अतिथियों ने ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश विजय, कार्यकारी अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार जैन, महामंत्री मनीष टोरड़ी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गिरधारी आगीवाल, मुकेश सेठी, उपाध्यक्ष राजेन्द्र कोठारी, किशनलाल गुप्ता, रामचरण डांस, अरविन्द सेठी, अजय रामपुरिया, रामअवतार विजय डिग्गी, जिनेन्द्र मेहन्दवास्या, संगठन मंत्री प्रवीण कुमार जैन, सह-संगठन मंत्री दीपक कुमार जैन, मंत्री सुमेर गोखरू, रामपाल आगीवाल, एडवोकेन्ट नरेन्द्र कुमार जैन, विजय शंकर विजय, अरविन्द मित्तल, एडवोकेट विनय कुुमार जैन, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार विजय, सह कोषाध्यक्ष कमलेश जैन, निर्मल कुमार जैन, प्रवक्ता रामजीलाल विजय, सह प्रवक्ता पद पर पंकज जैन व शोभित जैन सहित कार्यकारिणी को पद की शपथ ग्रहण करवाई। संचालन रामअवतार विजय व नरेन्द्र कुमार जैन ने किया।
शहीद को दी श्रद्धांजलि
सिरस. वजीराबाद गांव में शहीद अशोक कुमार जाट की पुण्य तिथि पर ग्रामीणों ने शहीद की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत अशोक जाट 25 अक्टूबर 2015 को छत्तीसगढ़ में नक्सलियों से मुकाबला करते हुए शहीद हो गए थे। पंचायत समिति सदस्य रामेश्वर मीणा, शहीद के पिता रामकरण जाट, भागचन्द, रतन लाल, रामराज, नन्द लाल, सुखानन्द जैन, कैलाश बूरी, जगदीश, राजेन्द्र प्रसाद सहित दर्जनों ग्रामीणों ने दो मिनट का मौन रख गांव के वीर सपूत को श्रद्धांजलि दी।

गोपाष्टमी 29 को
टोंक. मां वैष्णो देवी गोवर्धन परिक्रमा गोसेवा समिति की ओर से रविवार को गोपाष्टमी पर्व मनाया जाएगा। समिति के मंत्री मोतीलाल गुर्जर ने यह जानकारी दी।

Home / Tonk / वैश्य समाज में नेतृत्व प्रदान करने की क्षमता -मेहता

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो