scriptदोपहर बाद खिली धूप, गलन बरकरार | Sun shines after noon, melt continues | Patrika News
टोंक

दोपहर बाद खिली धूप, गलन बरकरार

टोंक. जिला मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीणों क्षेत्रों में सोमवार को भी गलन जारी रही। बादल छाए रहने से चलते तेज सर्दी का दौर जारी रहा। सुबह 12 बजे तक लोग सर्दी से बचने के लिए अलाव तापते रहे। दिनभर की गलन के बाद दोपहर को धूप निकलने से थोड़ी गलन कम होने से लोगों ने राहत महसूस की।

टोंकJan 17, 2022 / 09:10 pm

jalaluddin khan

दोपहर बाद खिली धूप, गलन बरकरार

दोपहर बाद खिली धूप, गलन बरकरार

दोपहर बाद खिली धूप, गलन बरकरार
टोंक. जिला मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीणों क्षेत्रों में सोमवार को भी गलन जारी रही। बादल छाए रहने से चलते तेज सर्दी का दौर जारी रहा। सुबह 12 बजे तक लोग सर्दी से बचने के लिए अलाव तापते रहे। दिनभर की गलन के बाद दोपहर को धूप निकलने से थोड़ी गलन कम होने से लोगों ने राहत महसूस की।
इससे पूर्व रविवार रात को भी मौसम में अधिक ठंडक घुली रही। गत दिनों से ही मौसम में आए इस बदलाव के चलते लोगों की दिनचर्या भी प्रभावित रही। सुबह जल्दी कामकाज पर जाने वाले लोगों सर्दी में परेशानी का सामना करना पड़ा।

लोगों ने सर्दी के बचाव के लिए दिन भर अलाव का सहारा लिया। सर्द हवाओं से निजात पाने के लिए खेतों में फसल की रखवाली करने वाले किसानों ने भी आग जलाकर सर्दी से बचाव किया। सर्दी के बढ़ते प्रकोप के कारण कृषि मण्डी के पास लगे तिब्बती बाजार व शहर के बाजारों में गर्म कपडों की दूकानों पर लोग सर्दी से बचने के लिए गर्म कपडा़ें की खरीदारी करते रहे।
दूनी. क्षेत्र में चली भीषण शीतलहर ने सोमवार को गलन बढ़ाने के साथ ही ठिठुरन बढ़ा दी, इससे राष्ट्रीय राजमार्ग सहित राज्य राजमार्गो पर दुपहियां वाहन कम ही नजर आए तो लोग जगह-जगह अलाव जलाकर तापते नजर आए। हालांकि सुबह छाया कोहरा जल्दी ही छट गया और निकली धुप से लोगों को राहत मिली।
रानोली: पशु पक्षियों की सर्दी से मौत
पीपलू. रानोली ग्राम सहित गांवों में इन दिनों हाड़ कंपा देने वाली सर्दी एवं कोहरे से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। इसके चलते सोमवार को पेड़ों के नीचे कई पक्षी मृतक मिले। ग्रामीण मंगल राम मीणा, राजेश खटीक ने बताया धूप नहीं निकलने तथा बेजुबानों को समय पर दाना पानी नहीं मिलने से भूखे-प्यासे रहने एवं रात्रि के समय में सर्दी बढ़ जाने व ओस गिरने से बेजुबान पक्षी चिडिय़ां सहित कई पक्षियों की मौत हो रही हैं।
सोमवार को रानोली के स्वास्थ्य केंद्र के सामने पेड़ के नीचे तोते के रंग की दिखाने वाली 5 प्रवासी चिडिय़ा मृत मिली। इसके साथ ही कई पेड़ों के नीचे भी पक्षी मरे हुए दिखे। वह कहीं कमजोर पशुओं को भी समय पर चारा पानी नहीं मिलने से मौतें हुई हैं तथा कई पशु पक्षी सर्दी से तड़पते हुए नजर आ रहे हैं।
इधर, पीपलू से बगड़ी रोड़ पर नहर के पास एक नीम के पेड़ के यहां अचानक पेड़ पर बैठे पक्षी धड़ाम से नीचे गिर पड़े।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो