scriptखनन रोकने में एसआइटी संयुक्त कार्रवाई करें | Take SIT joint action to stop mining | Patrika News
टोंक

खनन रोकने में एसआइटी संयुक्त कार्रवाई करें

टोंक. जिला कलक्टर के.के.शर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को अवैध बजरी खनन को लेकर संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक हुई।

टोंकJun 05, 2020 / 08:22 pm

jalaluddin khan

खनन रोकने में एसआइटी संयुक्त कार्रवाई करें

खनन रोकने में एसआइटी संयुक्त कार्रवाई करें

खनन रोकने में एसआइटी संयुक्त कार्रवाई करें
टोंक. जिला कलक्टर के.के.शर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को अवैध बजरी खनन को लेकर संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक हुई।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू भी मौजूद थे। कलक्टर ने अतिरिक्त जिला कलक्टर सुखराम खोखर को सभी उपखण्ड स्तर पर स्थापित एसआइटी टीमों को एक्टिवेट करने के निर्देश दिए। अवैध बजरी खनन को रोकने में राजस्व, पुलिस, वन, खनिज एवं परिवहन विभाग संयुक्त कार्रवाई करें, ताकि अपेक्षित परिणाम प्राप्त हो सके।
कलक्टर ने सहायक खनिज अभियंता मलिक उस्तर की ओर से बजरी निलामी की कार्रवाई में तेजी न लाने पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने पुलिस थानो,वन क्षेत्र एवं नदी किनारे पर रखी जब्त की गई बजरी के स्टॉक का हर हाल में जून माह में निलामी कराने के निर्देश दिए।
आगामी माह में बारिश शुरू होने पर बजरी के पानी में बह जाने या खुर्द-बुर्द हो जाने पर क्षतिपूर्ति को व्यक्तिगत रूप से उन्हीं से वसूल करने के निर्देश दिए।

पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू ने डीटीओ सज्जन कुमार से अवैध बजरी में लिप्त वाहनों पर मोटर व्हीकल एक्ट में कार्रवाई करने के लिए कहा। उन्होंने जिले में अवैध बजरी खनन को रोकने के लिए बनाए गए नाकों को पुन: मजबूूत व एक्टिव करने पर जोर दिया।
खनिज विभाग को प्रभावी कार्रवाई के लिए आर.ए.सी. तथा बार्डर होम गार्ड भी उपलब्घ कराने की बात कही। बैठक में डीएफओ वी.चेतन कुमार,एसडीएम रतनलाल योगी, पुलिस उपाधीक्षक सौरभ तिवाडी भी मौजूद थे।

Home / Tonk / खनन रोकने में एसआइटी संयुक्त कार्रवाई करें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो