scriptpatrika Impact : धूप में तपते किसानों को मिलेगी राहत, खरीद केन्द्र पर लगाया टेंट | Tents applied at the purchase center | Patrika News
टोंक

patrika Impact : धूप में तपते किसानों को मिलेगी राहत, खरीद केन्द्र पर लगाया टेंट

मंडी अध्यक्ष बाबूलाल जांगिड़ ने नेफेड व उच्चाधिकारियों से चर्चा कर छाया के लिए टेंट लगवा कर किसानों राहत दी।

टोंकOct 18, 2017 / 08:44 am

pawan sharma

समर्थन मूल्य खरीद केन्द्र

बंथली. कृषि उपज मंडी समिति परिसर में चल रहे समर्थन मूल्य खरीद केन्द्र पर आखिरकार टेंट लगा दिया गया।

बंथली.

कृषि उपज मंडी समिति परिसर में चल रहे समर्थन मूल्य खरीद केन्द्र पर आखिरकार टेंट लगा दिया गया। इससे धूप में तपते किसानों ने राहत की सांस ली है। उल्लेखनीय है कि राजस्थान पत्रिका मेें 14 अक्टूबर के अंक में ‘असमंजस में है किसान’ शीर्षक से खबर प्रकाशित करने पर जागे नेफेड व मंडी प्रशासन ने हरकत में आया।
इसके बाद मंडी अध्यक्ष बाबूलाल जांगिड़ ने नेफेड व उच्चाधिकारियों से चर्चा कर छाया के लिए टेंट लगवा कर राहत दी। साथ ही जांच अधिकारी की देखरेख में जिंस की जांच के बाद तुलाई शुरू की गई। इस मौके पर मंडी कार्मिक उम्मेद सिंह, केवीएसएस देवली के गुमान सिंह, पंकज गौखरू, रामरूप सैनी, किसान शिवजीलाल धाकड़, सत्यनारायण मिस्त्री, आशाराम मीणा आदि मौजूद थे।
बंथली क्षेत्र की दूनी कृषि उपज मंडी परिसर में लगाए टेंट नीचे बैठ किसानों से चर्चा करते मंडी अध्यक्ष।


उनियारा. क्षेत्र की बोसरिया पंचायत में मंगलवार को विधायक राजेन्द्र गुर्जर ने किसान सेवा केन्द्र भू-अभिलेख सूचना केन्द्र व सीसी रोड का लोकार्पण किया। अध्यक्षता प्रधान ममता जाट ने की। इस दौरान 10 लाख की लागत से निर्मित किसान सेवा केन्द्र को किसानों को समर्पित किया गया।
कार्यक्रम में विधायक ने बोसरिया व रानीपुरा पंचायत में गौरवपथ बनाने, नगरफोर्ट रोड पर रोडवेज बस शुरू करवाने, विद्यालय में रमसा के तहत 3 नए हाल बनवाने, विद्यालय को खेल मैदान हेतु भूमि आवंटित करवाने, बोसरिया से रघुनाथपुरा तक सडक़ डामरीकरण, उप पशु चिकित्सालय खोलने के लिए उच्च स्तर पर बात कर शुरू कराने की बात कही।
इस दौरान डी. आर. भारती चौमिया, देहात मण्डल अध्यक्ष हंसराज धाभाई, सरपंच रामेश्वर चांगल, विकास अधिकारी शिवसिंह पोसवाल, प्रोग्रामर अधिकारी तुलसीराम गुर्जर, भाजयुमो अध्यक्ष रामसिन्ध चौधरी आदि मौजूद थे।

सीसी रोड की मिली सुविधा
नगरफोर्ट. क्षेत्र के देवपुरा कला गांव में ग्राम पंचायत रानीपुरा की ओर से निर्मित सीसी रोड का लोकार्पण विधायक राजेन्द्र गुर्जर ने किया। इस दौरान सरपंच रामजानकी देवी, नन्दकिशोर भंडारी, ज्ञान चंद कासलीवाल, देवकरण, प्रधान ममता जाट भी उपस्थित थी।

Home / Tonk / patrika Impact : धूप में तपते किसानों को मिलेगी राहत, खरीद केन्द्र पर लगाया टेंट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो