scriptक्रिकेट प्रतियोगिता के समापन पर जिला प्रमुख ने खेल को खेल की भावना से खेलने की कही बात | The game's play on the conclusion of the competition | Patrika News
टोंक

क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन पर जिला प्रमुख ने खेल को खेल की भावना से खेलने की कही बात

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

टोंकJan 18, 2019 / 04:56 pm

pawan sharma

the-game-s-play-on-the-conclusion-of-the-competition

क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन पर जिला प्रमुख ने खेल को खेल की भावना से खेलने की कही बात

पीपलू. मुमाणा में विराट क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन गुरुवार को जिला प्रमुख सत्यनारायण चौधरी ने किया। सत्यनारायण चौधरी ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। प्रतियोगिता का समापन मैच मदारीपुरा व मुमाणा के बीच खेला गया, जिसमें मदारीपुरा विजय रही।
जिला प्रमुख को ग्रामीणों ने गांव व स्कूल में पेयजल समस्या से अवगत कराया। जिला प्रमुख ने जल्द ही समस्या का निस्तारण करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर वार्ड पंच किशन लाल जाट, शंकर लाल जाट, रामलाल जाट, प्रहलाद बैरवा, किशोर बैरवा, रामनारायण, बंशी जाट, गोपाल आदि मौजूद थे।

प्रतियोगिता आयोजित
राणोली-कठमाणा. सोहेला में सुभाष युवा मंडल सोहेला व नेहरु युवा केन्द्र टोंक के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता की शुरुआत उप सरपंच आनन्दी लाल जाट, वार्ड पंच शकील शाह, रतनलाल चौधरी, दीनदयाल माध्यमिक विद्यालय निदेशक भंवरलाल चौधरी ने की।
प्रतियोगिता में हाडीकलां, जेबाडिया, बोरखंडीखुर्द, जौला के युवा मण्डल टीमों सहित दस से अधिक गांवों की टीमे खेलने पहुंची। प्रतियोगिता में वॉलीबाल, कबड््डी, ऊंचीकूद, लम्बीकूद, रस्साकसी, दौड़ आदि खेलकूद प्रतियोगिताएं हुई।

उद््घाटन मैच वॉलीबाल का सोहेला युवा मंडल व हिन्द एकेडमी टोंक के बीच हुआ। इस मौके युवा मंडल सोहेला के राजाराम मीणा, राजाराम जाट, जीतराम गौरा, दुर्गालाल मीणा, मनराज गुर्जर, सुरेश जाट, नेहरु युवा केन्द्र टोक के एनवाईसी. मुरारीलाल गुर्जर आदि उपस्थित थे।

बैठक 28 को
मालपुरा. पंचायत समिति की बैठक अब 28 जनवरी को सभागार में होगी। विकास अधिकारी रणवीर सिंह ने बताया कि पंचायत समिति मालपुरा की साधारण सभा की बैठक पूर्व में 18 जनवरी को रखी गई थी, लेकिन विधानसभा सत्र जारी रहने के चलते अब साधारण सभा की बैठक 28 जनवरी को पंचायत समिति के सभागार में प्रधान सरोज चौधरी की अध्यक्षता में रखी गई है।

Home / Tonk / क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन पर जिला प्रमुख ने खेल को खेल की भावना से खेलने की कही बात

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो