scriptजनता ने जीतने वाले को खुलकर दिए रिकॉर्ड मत, एक लाख के पार हुए सचिन व प्रशांत | The public voted for the congressional vote | Patrika News
टोंक

जनता ने जीतने वाले को खुलकर दिए रिकॉर्ड मत, एक लाख के पार हुए सचिन व प्रशांत

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

टोंकDec 13, 2018 / 03:13 pm

pawan sharma

the-public-voted-for-the-congressional-vote

जनता ने जीतने वाले को खुलकर दिए रिकॉर्ड मत, एक लाख के पार हुए सचिन व प्रशांत

टोंक. विधानसभा चुनाव 2018 में जीतने वाले प्रत्याशियों को मत देने का रिकॉर्ड मतदाताओं ने बना दिया है। इनमें से टोंक में कांग्रेस के सचिन पायलट व निवाई के प्रशांत बैरवा तो एक लाख से अधिक वोट लेने वाले बन गए।
वहीं मालपुरा में भाजपा से कन्हैयालाल चौधरी तथा देवली-उनियारा से कांगे्रस के हरीशचन्द्र मीना एक लाख के करीब मत लेने वाले बन गए हैं। टोंक जिले की चारों सीटों पर इतने मत लेने का भी ये रिकॉर्ड बन गया है।
इस बार मतदाताओं ने टोंक से कांग्रेस के सचिन पायलट को 109040, निवाईमें कांग्रेस के प्रशांत बैरवा को 105784, मालपुरा में भाजपा के कन्हैयालाल को 98287 तथा देवली-उनियारा में कांग्रेस के हरीशचन्द्र मीना को 95540 रिकॉर्ड मत दिए हैं।
जबकि विधानसभा चुनाव 2013 में सर्वाधिक मत लेने वाले देवली-उनियारा से भाजपा के राजेन्द्र गुर्जर को 85228 मत मिले थे। इनके अलावा मालपुरा में कन्हैयालाल को 76799, टोंक में अजीत मेहता को 66845 तथा निवाई में हीरालाल रैगर को 66764 मत मिले थे। ये भी उस समय के रिकॉर्ड मत थे।

Home / Tonk / जनता ने जीतने वाले को खुलकर दिए रिकॉर्ड मत, एक लाख के पार हुए सचिन व प्रशांत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो