तूफान ने मचाई तबाही: मृतकों की संख्या बढ़कर 13 हो गई...जिला मुख्यालय सहित गांवों में 12 घंटों से बिजली-पानी ठप
टोंकPublished: May 26, 2023 12:01:37 pm
तूफान ने मचाई तबाही: मृतकों की संख्या बढ़कर 13 हो गई...जिला मुख्यालय सहित गांवों में 12 घंटों से बिजली-पानी ठप
टोंक। जिले में गुरुवार रात साढ़े दस बजे बाद आए तूफान ने तबाही मचाई। इससे शहर ही नहीं गांवों में बिजली व पानी का तंत्र तहस नहस हो गया। इससे बिजली पानी का संकट खड़ा हो गया। जिला मुख्यालय पर पिछले करीब बारह घंटों से बिजली ठप है। इसके चलते शुक्रवार सुबह जलापूर्ति भी नहीं मिल पाई। घरों में लोग पानी की तरस गए। बिजली के कारण लोगों का कामकाज भी ठप हो गया। सरकारी कार्यालयों एवं निजी ज


तूफान ने मचाई तबाही: मृतकों की संख्या बढ़कर 13 हो गई...जिला मुख्यालय सहित गांवों में 12 घंटों से बिजली-पानी ठप
तूफान ने मचाई तबाही: मृतकों की संख्या बढ़कर 13 हो गई...जिला मुख्यालय सहित गांवों में 12 घंटों से बिजली-पानी ठप मृतकों की संख्या बढ़कर 13 हो गई...
टोंक। जिले में गुरुवार रात साढ़े दस बजे बाद आए तूफान ने तबाही मचाई। इससे शहर ही नहीं गांवों में बिजली व पानी का तंत्र तहस नहस हो गया। इससे बिजली पानी का संकट खड़ा हो गया। जिला मुख्यालय पर पिछले करीब बारह घंटों से बिजली ठप है। इसके चलते शुक्रवार सुबह जलापूर्ति भी नहीं मिल पाई। घरों में लोग पानी की तरस गए। बिजली के कारण लोगों का कामकाज भी ठप हो गया। सरकारी कार्यालयों एवं निजी जगहों पर कम्प्यूटर व बिजली उपकरण शो पीस बने रहे। लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। इधर विभागीय अधिकारी व कर्मचारी आपूर्ति बहाल करने में जुट रहे।