scriptन्यायालय ने चोरी के आरोपी को पांच दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा | Theft accused on police remand | Patrika News
टोंक

न्यायालय ने चोरी के आरोपी को पांच दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा

थाना क्षेत्र के दौलता मोड़ दो माह पूर्व ऑटो रिपेयर की दुकान में चोरी मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को जहाजपुर कारागृह से प्रोडक्शन वारंट पर लिया है।

टोंकOct 23, 2021 / 07:44 am

pawan sharma

न्यायालय ने चोरी के आरोपी को पांच दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा

न्यायालय ने चोरी के आरोपी को पांच दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा

देवली. थाना क्षेत्र के दौलता मोड़ दो माह पूर्व ऑटो रिपेयर की दुकान में चोरी मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को जहाजपुर कारागृह से प्रोडक्शन वारंट पर लिया है। थाने के उपनिरीक्षक सियाराम ने बताया कि 13 अगस्त को दौलता मोड़ पर बनास ऑटो रिपेयर की दुकान में चोरी हुई थी, जिसको लेकर दुकानदार भंवर लाल शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।
विगत दिनों जिले के एक थाने में पकड़े आरोपियो ने शहर के समीप भीलवाड़ा जिले के हनुमाननगर थाना क्षेत्र में वेयर हाउस में चोरी करना कबूल किया था, जिसपर हनुमाननगर पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था।
इन्होंने ही वहां पूछताछ में देवली थाना क्षेत्र में चोरी की एक वारदात करना कबूल किया था, जिसके बाद जहाजपुर जेल में बंद राजू उर्फ राजाराम,सत्तू नाथ कालबेलिया निवासी देवली गांव, धनराज व उसका भाई सोजी निवासी गणेश घाटी घाड़, भेरू नाथ कालबेलिया निवासी सिरसिया थाना जहाजपुर को चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है। इनको न्यायालय आदेश पर प्रोडक्शन वारंट से लिया है। पांचो आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जिसपर 25 अक्टूबर तक पुलिस अभिरक्षा में सौंपा है।
लूट गैंग का आरोपी आरोपी रिमांड पर
टोंक. जिलेभर में महिला के गले और नाक से नथ लूट वारदातों के मामले में गिरफ्तार आरोपी को पुलिस ने शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। मेहंदवास थाना प्रभारी शिवजीलाल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सांवतगढ़ थाना देवली निवासी दिलराज पुत्र कल्याण सिंह मीणा है।
उसे गुरुवार को गिरफ्तार किया था। उसकी गैंग में शामिल आरोपी घटियाली थाना सावर जिला अजमेर निवासी लोकेश पुत्र बाबूलाल मीणा तथा सीतारामपुरा कॉलोनी देवली निवासी राजेश पुत्र बजरंगलाल मीणा अजमेर जेल में अन्य मामले में न्यायिक अभिरक्षा में चल रहे हैं। उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

Home / Tonk / न्यायालय ने चोरी के आरोपी को पांच दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो