scriptटोंक में लोकसभा चुनाव के लिए वाहनों का टोटा, कम पडऩे वालों वाहनों की भरपाई जयपुर से | Vehicle acquisition for elections | Patrika News
टोंक

टोंक में लोकसभा चुनाव के लिए वाहनों का टोटा, कम पडऩे वालों वाहनों की भरपाई जयपुर से

परिवहन विभाग ने चुनाव के लिए वाहनों की तैयारी कर ली है। हालांकि विभाग के पास अभी भी 52 वाहनों की कमी है। कम पडऩे वालों वाहनों की भरपाई विभाग पहले चरण में होने वाले चुनाव के तहत जयपुर से पूरी करेगा।

टोंकApr 19, 2024 / 05:22 pm

pawan sharma

Vehicle acquisition for elections

टोंक पुलिस लाईन परेड मेंदान में खड़े अधिग्रहण किए वाहन।

  • परिवहन विभाग ने चुनाव के लिए वाहनों की तैयारी कर ली है। हालांकि विभाग के पास अभी भी 52 वाहनों की कमी है। कम पडऩे वालों वाहनों की भरपाई विभाग पहले चरण में होने वाले चुनाव के तहत जयपुर से पूरी करेगा।
  • जिला परिवहन अधिकारी सम्पतराम वर्मा ने बताया कि पोङ्क्षलग पार्टियों के 323 तथा पुलिस के लिए 464 वाहनों की आवश्यकता है। वहीं इन दिनों विवाह सावे भी चल रहे हैं। ऐसे में वाहन वहां बुक है। विभाग को उम्मीद है कि गुरुवार रात तक सभी वाहन रिपोर्टिंग स्थल पुलिस लाइन में पहुंच जाएंगे।
  • वाहन चालकों के मतदान की व्यवस्था
  • जिला परिवहन अधिकारी सम्पतराम वर्मा ने बताया कि चुनाव में 696 वाहनों की आवश्कता है। इसमें से 323 पोङ्क्षलग पार्टियों के लिए तथा 464 पुलिस के लिए वाहन चाहिए।
  • चार विधानसभा क्षेत्र है जिले में
  • जिले में चार विधान सभा क्षेत्र है। इसमें टोंक, निवाई, मालपुरा तथा देवली-उनियारा शमिल है। वहीं जिले में करीब 1100 मतदान केन्द्र हैं। ऐसे में वाहनों की आवश्यकता है।
  • 150 वाहन आएंगे जयपुर से
  • परिवहन विभाग चुनाव के लिए 300 कार अधिग्रहित की थी। इसमें से गुरुवार को 271 ने रिपोर्टिंग कराई है। ट्रक व मिनी ट्रक 43, 52 सीटर 78 बस, 25 सीटर 43 बस चाहिए। कुल 119 बसों में से 72 ने रिपोर्टिंग कराई है। ऐसे में करीब 150 वाहन जयपुर परिवहन विभाग से लिए जाएंगे।

Home / Tonk / टोंक में लोकसभा चुनाव के लिए वाहनों का टोटा, कम पडऩे वालों वाहनों की भरपाई जयपुर से

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो