scriptसीसीटीवी में कैद हुई चोरी की वारदात | Third time robbery occurred in Balaji temple | Patrika News
टोंक

सीसीटीवी में कैद हुई चोरी की वारदात

बड़ला ग्राम स्थित बालाजी मन्दिर में रविवार रात्रि को चोरों ने 6 माह में तीसरी बार चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने मंदिर की दान पेटी तोड़ कर राशि चुरा ली।

टोंकApr 13, 2021 / 06:43 am

pawan sharma

बड़ला बालाजी मन्दिर में तीसरी बार हुई चोरी

बड़ला बालाजी मन्दिर में तीसरी बार हुई चोरी

देवली .थाना क्षेत्र के बड़ला ग्राम स्थित बालाजी मन्दिर में रविवार रात्रि को चोरों ने 6 माह में तीसरी बार चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने मंदिर की दान पेटी तोड़ कर राशि चुरा ली। मंदिर में पूर्व में चोरी की एक वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद चोर पकड़ लिए गए थे, लेकिन इस बार चोरों ने कैमरों में रिकॉर्डिंग से बचने के लिए दो कैमरे भले ही चुरा लिए हो, लेकिन अन्य कैमरों में उनके चेहरे कैद हो गए।
सोमवार को मालेड़ा सरपंच विमला पौलुराम जाट की सूचना पर थानाधिकारी ने चोरी के घटनास्थल का मौका मुआयना किया है।थाना प्रभारी रामनारायण ने बताया कि क्षेत्र के बड़ला ग्राम स्थित बालाजी मन्दिर में रविवार रात्रि को चोरों ने वहां रखी दान पेटी को तोडकऱ राशि निकालकर ले गए। साथ ही जाते चोर मंदिर पर लगे दो सीसीटीवी कैमरे भी तोडकऱ ले गए। उन्होंने बताया कि मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में चोरी की वारदात में चार चोर नजर आ रहे है।
मालेड़ा सरपंच विमला पति पौलुराम जाट ने बताया कि ग्रामीणों ने नवरात्रा के चलते तीन दिन पूर्व ही बालाजी मंदिर में रखी दानपात्र को खोल कर राशि निकाली थी। उल्लेखनीय है कि मंदिर में पूर्व में हुई चोरी की वारदात के बाद वहां ग्रामीणों ने सीसीटीवी कैमरे लगा दिए थे, जिसके बाद हुई चोरी में चोर कैद होने पर केकड़ी से चोर पकड़ा भी था। चोरी के संबंध में मंदिर पुजारी भगवानदास ने पुलिस में चोरी की रिपोर्ट दी है।
ट्रैक्टर चोरी के आरोपी को जेल भेजा


देवली. शहर के तेली मोहल्ले से गुरुवार रात्रि को मकान के बाहर खड़े ट्रैक्टर को चुराने के आरोपी को पुलिस रिमांड खत्म होने पर सोमवार को कोर्ट कैम्प उनियारा में पेश किया गया, जिसे न्यायालय आदेश पर जेल भेज दिया गया है। एएसआई राजेन्द्र सिंह ने बताया कि शहर के तेली मोहल्ले से मकान के बाहर खड़ा ट्रैक्टर चोरी होने की रिपोर्ट शुक्रवार को दर्ज हुई थी।
पुलिस ने कार्रवाई कर 24 घण्टे में आवां थाना दूनी निवासी विनोद पुत्र लक्ष्मण माली (21) को पकड़ कर ट्रैक्टर बरामद किया था, जिससे न्यायालय आदेश पर दो दिन की पुलिस रिमांड में रखा गया। सोमवार को न्यायालय कैम्प उनियारा में पेश किया गया, जिससे न्यायालय आदेश पर जेल भेज दिया गया है।

Home / Tonk / सीसीटीवी में कैद हुई चोरी की वारदात

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो