scriptपुलिस उपाधीक्षक के निर्देशों पर हुई कार्रवाई, अवैध बजरी से भरे तीन ट्रैक्टर जब्त | Three tractor filled with illegal gravel seized | Patrika News
टोंक

पुलिस उपाधीक्षक के निर्देशों पर हुई कार्रवाई, अवैध बजरी से भरे तीन ट्रैक्टर जब्त

बायपास स्थित झिलाय पुलिया के समीप से निवाई थानाधिकारी अजय कुमार मीणा ने दो अवैध बजरी भरकर आ रहे दो ट्रैक्टर जब्त कर एक जने को गिरफ्तार किया है।

टोंकMar 01, 2021 / 05:41 pm

pawan sharma

पुलिस उपाधीक्षक के निर्देशों पर हुई कार्रवाई, अवैध बजरी से भरे तीन ट्रैक्टर जब्त

पुलिस उपाधीक्षक के निर्देशों पर हुई कार्रवाई, अवैध बजरी से भरे तीन ट्रैक्टर जब्त

निवाई. बायपास स्थित झिलाय पुलिया के समीप से निवाई थानाधिकारी अजय कुमार मीणा ने दो अवैध बजरी भरकर आ रहे दो ट्रैक्टर जब्त कर एक जने को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी अजय कुमार मीणा ने बताया कि सोमवार दोपहर पुलिस उपाधीक्षक बृजेन्द्र सिंह भाटी के निर्देशों पर एसआइटी टीम के साथ झिलाय पुलिया के पास से बनास नदी से अवैध बजरी भरकर आ रहे बिना नंबर के दो ट्रैक्टरों को पूछताछ के लिए रोका तो एक चालक ट्रैक्टर छोडकऱ भाग छूटा और दूसरे ट्रैक्टर चालक हंसराज पुत्र गोपाललाल कीर निवासी मुख्यातर नगर मंडावर को गिरफ्तार कर लिया। इसी प्रकार सदर थानाधिकारी गंगाराम ताखर ने बताया कि सोमवार सुबह गांव लुहारा में गश्त के दौरान बनास नदी से अवैध बजरी भरकर ट्रैक्टर को जब्त किया है। पुलिस को देखकर चालक फरार हो गया। ट्रैक्टर में अवैध बजरी भरी होने पर जब्त कर थाने लाकर खड़ा करवा दिया।
बजरी का अवैध परिवहन करते ट्रेलर सहित बाईक जब्त

पीपलू. पीपलू पुलिस ने अवैध बजरी खनन कर परिवहन करने पर 1 ट्रेलर अवैध बजरी से भरा हुआ, एक लावारिश मोटरसाइकिल जप्त कर दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किए जाने की कार्रवाई की हैं। थानाधिकारी हरिनारायण मीणा ने बताया कि पीपलू पुलिस उपअधीक्षक ताराचंद चौधरी के निर्देश पर दौराने गश्ते एसआई ओमप्रकाश गौरा मय जाप्ते के झिराना के यहां पहुंचे। जहां से अवैध बजरी खनन कर परिवहन करते हुए 1 ट्रेलर को जप्त करने की कार्रवाई की।
साथ ही चालक लक्ष्मीनारायण पुत्र कल्याण जाति बैरवा उम्र 35 साल निवासी बाढ़ झापड़ी थाना निवाई व खलासी मनोज पुत्र हरिराम जाति बैरवा उम्र 25 साल निवासी बड़ागांव थाना दतवास जिला टोंक को गिरफ्तार किया गया। जब्त शुदा ट्रेलर को सुरक्षार्थ पीपलू थाना परिसर में लाकर खडा किया गया हैं। साथ ही गिरफ्तार शुदा मुल्जिमान को तलाशी लेते हुए हवालात में बंद किया गया हैं।
कार्रवाई के संबंध में थाने में विभिन्न धाराओं सहित एमएमआरडी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरु किया हैं। इसी दौरान अवैध बजरी खनन व परिवहन में प्रयुक्त एक मोटर साईकिल लावारिस हालत में पाए जाने पर धारा 38 पुलिस एक्ट में जब्त कर सुरक्षार्थ थाना परिसर में खडी की गई हैं।

Home / Tonk / पुलिस उपाधीक्षक के निर्देशों पर हुई कार्रवाई, अवैध बजरी से भरे तीन ट्रैक्टर जब्त

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो